+
जिस ट्रैक्टर से राहुल संसद पहुँचे थे वह जब्त, कांग्रेस नेताओं पर केस

जिस ट्रैक्टर से राहुल संसद पहुँचे थे वह जब्त, कांग्रेस नेताओं पर केस

नये कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसान आंदोलन के समर्थन में राहुल गांधी के सोमवार को ट्रैक्टर से संसद जाने के मामले में अब कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। जिस ट्रैक्टर से राहुल संसद में पहुँचे थे उसे जब्त कर लिया गया है।

नये कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसान आंदोलन के समर्थन में राहुल गांधी के सोमवार को ट्रैक्टर से संसद जाने के मामले में अब कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। जिस ट्रैक्टर से राहुल संसद में पहुँचे थे उसे जब्त भी कर लिया गया है। राहुल ने कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ सांकेतिक तौर पर ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुँचे थे। इस प्रदर्शन के दौरान ही रणदीप सुरजेवाला सहित कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया था। अल्का लांबा के घर भी पुलिस पहुँची थी। इसके बाद से ही बीजेपी कांग्रेस की तीखी आलोचना करती रही है। 

कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों की आवाज़ को लगातार उठा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया था। राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ ही पंजाब कांग्रेस के कुछ सांसद भी मौजूद थे। राहुल ने ख़ुद उस तसवीर को ट्वीट किया था। 

उन्होंने कहा था, 'मैं सिर्फ़ किसानों के संदेश को संसद में लाना चाहता हूँ- कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहा हूँ। उनके संदेश को दबाया जा रहा है... और संसद के अंदर चर्चा की अनुमति नहीं है।'  

अब दिल्ली पुलिस ने इसी मामले में केस दर्ज किया है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि दिल्ली पुलिस का कहना है कि कांग्रेस ने उस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं मांगी थी।

रिपोर्ट के अनुसार, मोटर वाहन अधिनियम, आईपीसी 188 और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट है कि पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि राहुल गांधी ने उस ट्रैक्टर को संसद में कैसे चलाया, जिसमें नंबर प्लेट नहीं थी। अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी के बीच में ट्रैक्टर चलाने की अनुमति नहीं है, और यह मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है। इसके अलावा धारा 144 के तहत मानसून सत्र के दौरान संसद के पास बड़ी सभाओं की अनुमति नहीं है।

राहुल के ट्रैक्टर से संसद पहुँचने पर सुनिये वीडियो चर्चा 'आशुतोष की बात' में

बता दें कि संसद से कुछ ही दूरी पर जंतर-मंतर पर किसान अपनी 'संसद' चला रहे हैं और इसके जरिये वे केंद्र सरकार पर तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। 

राहुल गांधी भी किसानों के इस मुद्दे के प्रति ध्यान आकर्षित करना चाह रहे थे। सोमवार को उन्होंने प्रदर्शन के दौरान कहा कि ये तीनों कृषि क़ानून दो-तीन उद्योगपतियों के फ़ायदे के लिए लाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को ये क़ानून वापस लेने ही पड़ेंगे। राहुल ने यह भी कहा कि किसानों का हक़ छीना जा रहा है। 

बता दें कि राहुल गांधी के संसद पहुँचने के बाद दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को हिरासत में ले लिया था।

इसके अलावा दिल्ली की पूर्व विधायक अल्का लांबा के घर में सोमवार सुबह ही दिल्ली पुलिस के कई अफ़सर पहुँच गए थे। अल्का लांबा ने घर से फ़ेसबुक लाइव कर बताया कि पुलिस ने उनसे कहा है कि वह जंतर-मंतर पर महिला किसान संसद में हिस्सा लेने ना जाऊँ। उन्होंने कहा था कि ऐसा करना लोकतंत्र की हत्या है। लांबा ने कहा कि कांग्रेस लगातार किसानों की आवाज़ को उठाती रहेगी। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें