जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादी हमला, 3 जवान शहीद, 2 घायल
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को हुए आतंकवादी हमले में 3 जवान शहीद हो गए और दो घायल हैं। ख़बरों के मुताबिक़, आतंकवादियों ने सीआरपीएफ़ और पुलिस कर्मियों की संयुक्त पार्टी पर फ़ायरिंग की। यह हमला सोपोर के नूरबाग इलाक़े में हुआ। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
घायल जवानों को नजदीक के एसडीएच अस्पताल में ले जाया गया जहां सीआरपीएफ़ के दो जवानों को मृत घोषित कर दिया जबकि थोड़ी देर बाद एक और जवान ने दम तोड़ दिया। सीआरपीएफ़ ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। पुलिस बल ने कहा है कि इलाक़े को खाली करा लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है।
शहीद हुए जवानों की पहचान हेड कांस्टेबल राजीव शर्मा, कांस्टेबल सतपाल व कांस्टेबल खरादे एक अन्य के रूप में हुई है। इस हमले में हेड कांस्टेबल एमसी घोष और कांस्टेबल जावेद घायल हो गए हैं।
कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की ऊँची चोटियों पर भारतीय जवानों और पाकिस्तानी आतंकवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। इसमें 5 पाकिस्तानी आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। मुठभेड़ में भारतीय सेना के 5 जवान भी शहीद हो गए थे।