जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के घात लगाकर किए गए हमले में 5 जवान शहीद
जम्मू के कठुआ जिले में सोमवार दोपहर आतंकवादियों द्वारा सेना के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में पाँच सैन्यकर्मी शहीद हो गए। हमले में 5 अन्य सैन्यकर्मियों के घायल होने की भी ख़बर है। एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए थे और दो सैनिक शहीद हो गए थे। हाल के कुछ दिनों में एक के बाद एक कई आतंकवादी घटनाएँ हुई हैं।
कठुआ ज़िले के माछेडी इलाक़े में सोमवार दोपहर आतंकवादियों ने हमला तब किया जब जिला मुख्यालय से क़रीब 150 किलोमीटर दूर माछेडी-किंडली-मल्हार रोड पर सेना के वाहन नियमित गश्त पर थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि शुरुआती हमले के बाद आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी पास के जंगल में भाग गए।
यह घटना लोहाई मल्हार इलाक़े के बदनोटा गाँव में हुई। रिपोर्टों के अनुसार मुठभेड़ अभी भी जारी है। सूत्रों ने बताया कि सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और इलाक़े में अतिरिक्त बल भेजा गया।
रविवार सुबह से जम्मू संभाग में यह दूसरा आतंकी हमला है, जब राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके में सेना के शिविर पर हुए हमले में एक सैनिक घायल हो गया था। उस हमले में शिविर की रखवाली कर रहे आर्यमन ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की थी, जिससे आतंकवादियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा था। इसके बाद सेना और पुलिस ने इलाके में बंदूकधारियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया था।
आज का हमला जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों के मारे जाने के 24 घंटे बाद हुआ। शनिवार को शुरू हुई मुठभेड़ों में एक पैरा-ट्रूपर सहित दो सैनिकों की भी जान चली गई, जबकि एक अन्य सैनिक घायल हो गया।
पहली मुठभेड़ मोदरगाम गांव में हुई, जब सीआरपीएफ या केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सेना और स्थानीय पुलिस के सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया।
शुरुआती गोलीबारी में एक पैरा-ट्रूपर गंभीर रूप से घायल हो गया। शनिवार देर रात तक सुरक्षा बलों ने एक घर को नष्ट कर दिया और दो आतंकवादियों के शव बरामद किए। इसके साथ ही कुलगाम के फ्रिसल इलाके में एक और भीषण मुठभेड़ हुई। लंबी गोलीबारी के बाद ड्रोन फुटेज में चार आतंकवादियों के शव दिखाई दिए। इस मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया।
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में कई आतंकी हमले हुए हैं। पिछले महीने आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों की एक बस पर गोलीबारी की थी। बस रियासी जिले में खाई में गिर गई थी और नौ लोग मारे गए थे। कुछ दिनों बाद दो हथियारबंद आतंकवादी एक गांव में घुस आए और गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बल पहुंचे और इसके बाद हुई गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। आतंकवादियों को मार गिराया गया।
पुलिस ने बताया कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी के बाद तीन आतंकवादी मारे गए थे।