+
तेजस्वी ने नीतीश से कहा- शक्ति मलिक की हत्या मामले में हो सीबीआई जांच

तेजस्वी ने नीतीश से कहा- शक्ति मलिक की हत्या मामले में हो सीबीआई जांच

विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू द्वारा शक्ति मलिक की हत्या को मुद्दा बनाए जाने के बाद आरजेडी फंसती दिख रही है।

बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी के पूर्व नेता शक्ति मलिक की हत्या के मामले को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव और आरजेडी के कुछ अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। मलिक की रविवार को पूर्णिया जिले में उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 37 साल के शक्ति मलिक महादलित समाज के नेता थे। 

विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू द्वारा इस मामले को मुद्दा बनाए जाने के बाद आरजेडी फंसती दिख रही है। लेकिन तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर ख़ुद पर बढ़ रहे राजनीतिक दबाव को कम करने की कोशिश की है। 

तेजस्वी ने नीतीश को लिखे पत्र में कहा है कि वे इस मामले में उनके ख़िलाफ़ सीबीआई जांच करवाएं और जरूरत पड़े तो उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ करें। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि वे चाहते हैं कि इस मामले में पीड़ित परिवार को तुरंत न्याय मिले और दूध का दूध और पानी का पानी हो। 

चुनाव में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा बनने वाले तेजस्वी ने पत्र में लिखा है कि वे आग्रह करते हैं कि मुख्यमंत्री इस मामले की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की किसी भी एजेंसी से अविलंब जांच कराने की अनुशंसा करें।  

तेजस्वी और तेज प्रताप के अलावा आरजेडी की दलित सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार साधू, अररिया जिले के पार्टी नेता कालू पासवान, सुनीता देवी और एक अन्य व्यक्ति का भी नाम एफ़आईआर में दर्ज है। यह एफ़आईआर मलिक की पत्नी की शिकायत पर दर्ज की गई है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पति की हत्या राजनीतिक कारणों की वजह से हुई है। 

‘तेजस्वी ने मांगा था चंदा’

मलिक ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो जारी कर कहा था कि टिकट के लिए उनसे चंदा मांगा गया था। मलिक के मुताबिक़, ‘तेजस्वी ने मुझसे कहा था कि चंदा तो आपको देना ही पड़ेगा। तेजस्वी ने कहा था कि अगर तुम्हारे पास पैसा है तो टिकट लेकर चुनाव लड़ो, वरना यहां से निकलो। अगर तुम आवाज़ उठाने का काम करोगे तो तुम्हें जान से मरवा दिया जाएगा।’ वीडियो वायरल होने के बाद आरजेडी ने मलिक को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। मलिक आरजेडी की दलित सेल की बिहार इकाई के सचिव पद पर थे। 

मलिक ने आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव ने चंदे के रूप में 50 लाख रुपये मांगे थे। मलिक रानीगंज सीट से चुनाव मैदान में उतरना चाहते थे। उन्होंने वीडियो में यह भी कहा था कि तेजस्वी यादव ने उन्हें जातिसूचक गालियां भी दीं। मलिक की पत्नी ने कहा है कि तीन लोगों ने उनके घर में घुस कर उनके पति को गोली मार दी और भाग गए। यह घटना सुबह तड़के 3 बजे हुई। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें