+
तमिलनाडु : कोरोना से हुई डीएमके विधायक की मौत

तमिलनाडु : कोरोना से हुई डीएमके विधायक की मौत

तमिलनाडु से चुने गए द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) विधायक जे. अंबाजग़न की मौत कोरोना से हो गई। वे 62 साल के थे। 

तमिलनाडु से चुने गए द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) विधायक जे. अंबाजग़न की मौत कोरोना से हो गई। वे 62 साल के थे। 

डीएमके विधायक का इलाज डॉक्टर रेला इंस्टीच्यूट ऑफ़ मेडिकल सेंटर में चल रहा था। वहाँ वह न्यूमोनिया से जूझ रहे थे। बाद में उनके हृदय की रफ़्तार कम हो गई, जिसका असर उनके गुर्दे के कामकाज पर पड़ा। 

अस्पताल ने बुधवार की सुबह एक बयान में कहा, कोविड19 न्यूमोनिया आज सुबह तेजी से बिगड़ी। वेंटीलेटर समेत हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने के बावजूद उनकी मौत बीमारी से हो गई। 

इसका मतलब यह है कि अस्पताल ने यह माना है कि अनबज़गन की मौत कोरोना की वजह से हुई है। 

अब तक तमिलनाडु में 34 हज़ार 914 पॉजिटिव केस आए, 307 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में 24 घंटे में 9985 नये पॉजिटिव मामले आए और 279 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही देश में 2 लाख 76 हज़ार 583 पॉजिटिव केस हुए, अब तक 7745 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा

1 लाख 35 हज़ार 205 मरीज़ ठीक हुए और 1 लाख 33 हज़ार 632 सक्रिय केस हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें