दिल्ली से ज़्यादा पॉजिटिव मामले अब तमिलनाडु में, तीसरे स्थान पर पहुँचा
कोरोना वायरस संक्रमितों की सबसे ज़्यादा संख्या के मामले में तमिलनाडु अब महाराष्ट्र और गुजरात के बाद तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 7200 से ज़्यादा हो गई है। पहले दिल्ली तीसरे स्थान पर थी, लेकिन अब दिल्ली में संक्रमितों के कुल मामले क़रीब 6900 हैं। महाराष्ट्र में अब 22 हज़ार से ज़्यादा पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और कम से कम 832 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में पॉजिटिव लोगों की संख्या 8194 है।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के सिर्फ़ एक बाज़ार से जुड़े कम से कम 1500 लोगों में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। राज्य में अब तक 1900 से ज़्यादा कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के अधिकतर राज्यों की तरह तमिलनाडु में भी लॉकडाउन में ढील दी गई है, लेकिन संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।
बता दें कि लॉकडाउन-3 की अवधि भी 17 मई को ख़त्म हो रही है। ऐसे में सवाल है कि क्या लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को दोपहर तीन बजे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउन को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। 17 मई को लॉकडाउन-3 के ख़त्म होने में अब सिर्फ़ सात दिन ही बचे हैं और ऐसे में माना जा रहा है कि इस बात की समीक्षा की जाएगी कि इसे और आगे बढ़ाया जाए या नहीं। प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन-1 और लॉकडाउन-2 को बढ़ाने से पहले भी उन मुख्यमंत्रियों से सलाह मशविरा किया था। लॉकडाउन शुरू होने के बाद यह पाँचवीं बार होगा जब मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे।
लॉकडाउन को जारी रखना है या फिर इसमें ढील देनी है, इसको लेकर कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। रिपोर्टों में कयास लगाए जा रहे हैं कि अधिक रियायतें पेश किए जाने की संभावना है। सरकार ने देश के सभी 773 ज़िलों को तीन क्षेत्रों- रेड, ऑरेंज और ग्रीन में बाँटा है, ताकि इनमें से प्रत्येक ज़िले में आर्थिक गतिविधि और प्रतिबंधों के स्तर को इंगित किया जा सके।