सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरा देश स्तब्ध!
फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरा फ़िल्म जगत स्तब्ध है। फ़िल्मों में ज़िंदादिली के लिए पहचाने जाने वाले इस अभिनेता की आत्महत्या की ख़बर ने पूरे देश को झकझोर दिया है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फ़िल्मों से जुड़े लोगों के अलावा दूसरी हस्तियाँ भी उनके निधन पर शोक जता रहे हैं।
उनके निधन पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताया है। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की अभिनय प्रतिभा का तारीफ़ की और उनके निधन को फ़िल्म जगत के लिए बड़ा नुक़सान बताया।
हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 14, 2020
उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल था। उनका यूँ चले जाना पीड़ादायक है और यह फ़िल्मजगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है।ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी सुशांत की राजूपत के निधन पर दुख जताया। केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने ट्वीट किया कि ईश्वर उनके शोकाकुल परिवारजनों और प्रशंसकों को संबल प्रदान करें।अभिनेता रितेश देशमुख ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताया। रितेश ने लिखा कि इतने स्तब्ध हैं कि वह उन्हें शब्दों में बयाँ नहीं कर सकते हैं... बहुत दुखद!
Shocked beyond words !!!! #SushantSinghRajput no more .... deeply saddened!!
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 14, 2020
अभिनेता अजय देवगन ने लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत की ख़बर दुखद है... उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले।'
The news of Sushant Singh Rajput’s death is truly sad. What a tragic loss🙏 Deepest condolences to his family & loved ones. May his soul find eternal peace.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 14, 2020
अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लिखा है, 'मुझे यह बिल्कुल विश्वास नहीं हो रहा है...यह स्तब्ध करने वाला है... एक सुंदर अभिनेता और एक अच्छा दोस्त... यह निराशाजनक है।
आत्मा को शांति मिले, मेरे दोस्त!
परिवार और दोस्तों को ताक़त मिले!
I can’t believe this at all... it’s shocking... a beautiful actor and a good friend... it’s disheartening #RestInPeace my friend #SushantSinghRajput
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) June 14, 2020
Strength to the family and friends 🙏🏽
अक्षय कुमार ने लिखा, 'ईमानदारी से इस ख़बर ने मुझे स्तब्ध और अवाक कर दिया है...। उन्होंने आगे लिखा, 'ऐसा प्रतिभाशाली अभिनेता... भगवान उनके परिवार को शक्ति दे प्रदान करे।'
Honestly this news has left me shocked and speechless...I remember watching #SushantSinghRajput in Chhichhore and telling my friend Sajid, its producer how much I’d enjoyed the film and wish I’d been a part of it. Such a talented actor...may God give strength to his family 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 14, 2020
अभिनेता संजय दत्त ने लिखा कि वह सुशांत सिंह राजपूत के निधन की ख़बर सुनकर स्तब्ध हैं।
At a loss for words.. So shocked to hear about #SushantSinghRajput’s demise. My condolences with his family.
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) June 14, 2020
फ़िल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने लिखा कि एक युवा, प्रतिभाशाली अभिनेता बहुत जल्द चला गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
Shocked and heartbroken 💔
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) June 14, 2020
A young, talented actor gone too soon. Rest in peace #SushantSinghRajput
क्रिकेटर इरफान पठान ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जताया। उन्होंने लिखा कि उनकी आत्महत्या की ख़बर सुनकर मैं स्तब्ध रह गया। उन्होंने ट्वीट किया कि मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार के साथ हैं।
I’m deeply shocked and saddened to hear about the suicide of #SushantSinghRajput my heart goes out for his family
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 14, 2020
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व के कप्तान शोएब मलिक ने भी सुशांत सिंह राजपूत कि निधन पर शोक जताया है। शोएब ने लिखा, 'स्तब्ध हूँ, 34 की उम्र जाने की नहीं होती। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, आप बहुत जल्दी चले गए।'
- Shocked to hear about Shushant Singh commiting suicide, life is a long beautiful inning, 34 was not the age to let go, may your soul rest in peace #ShushantSinghRajput (1986-2020) gone too soon.
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) June 14, 2020
ग़ौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में बॉलीवुड का रूख किया था। उन्होंने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फ़िल्म में काम किया था। सुशांत उन गिने चुने कलाकारों में आते हैं जिन्होंने टीवी के बाद फिल्मों में भी अच्छी सफलता हासिल की।