+
अमित मालवीय पर भड़के स्वामी, बोले- आईटी सेल वाले व्यक्तिगत हमले कर रहे

अमित मालवीय पर भड़के स्वामी, बोले- आईटी सेल वाले व्यक्तिगत हमले कर रहे

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय आ गए हैं।

बेहद पढ़े-लिखे और कई बार पार्टी लाइन से इतर होने वाली अपनी राय को खुलकर जाहिर करने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय आ गए हैं। सोमवार को स्वामी अमित मालवीय पर भड़क गए। 

स्वामी ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी आईटी सेल शैतान हो गयी है। इसके कुछ सदस्य फ़र्जी आईडी द्वारा किए गए ट्वीट्स का इस्तेमाल मुझ पर व्यक्तिगत हमला करने के लिए कर रहे हैं।’ स्वामी ने आगे कहा, ‘अगर मेरे नाराज़ फ़ॉलोवर्स पलटकर व्यक्तिगत हमला करेंगे तो इसके लिए मुझे जिम्मेदार न ठहराया जाए जिस तरह बीजेपी को इस द्रुष्ट आईटी सेल के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।’ 

स्वामी के इस ट्वीट पर प्रदीप चेहरिया नाम के यूजर ने लिखा, ‘आप आलोचना से ऊपर हैं। ऐसे लोगों को इग्नोर कीजिए, अगर आप उन्हें अहमियत देंगे तो आप अपना क़ीमती समय ख़राब कर रहे हैं।’ 

इस पर स्वामी ने भी लिखा, ‘मैं उन्हें इग्नोर कर रहा हूं लेकिन बीजेपी को उन्हें बाहर निकाल देना चाहिए।’ स्वामी ने मालवीय पर तीख़ा हमला बोलते हुए लिखा, ‘बीमार चरित्र का मालवीय गंदगी फैला रहा है। हम मर्यादा पुरूषोत्तम राम की पार्टी हैं न कि रावण और दुशासन की।’ 

कुछ दिन पहले जब विपक्षी दल NEET और JEE के एग्जाम को टाले जाने की मांग कर रहे थे और मोदी सरकार इन एग्जाम को कराने पर अड़ी थी, तब भी स्वामी ने तीख़ा कमेंट किया था। स्वामी ने ट्वीट कर कहा था, ‘कोरोना के संक्रमण के बीच NEET और JEE के एग्जाम कराना, लकवाग्रस्त लॉकडाउन के असर, डूबती अर्थव्यवस्था, हमारे इलाके को चीन द्वारा हड़पना, बॉलीवुड में चोर और हत्यारे के माहौल के बीच जलियांवाला बाग़ की तरह है जहां निर्दोष लोगों को गोलियों से भून दिया गया था।’ 

इस साल की शुरूआत में एक कार्यक्रम में स्वामी ने कहा था ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नहीं है। इसलिए उन्हें मुझे वित्त मंत्री बना देना चाहिए।’ उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी तंज किया था और कहा था कि सिर्फ़ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ने से ही अर्थव्यवस्था जैसे विषय की समझ नहीं आ जाती है। निर्मला सीतारमण जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पढ़ी हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें