हिजाब में अकेली छात्रा, चारों तरफ भगवाधारी छात्र, बिगड़ रहा है माहौल
कर्नाटक के कॉलेजों में हिजाब बनाम भगवा दुपट्टा विवाद ने उस समय ज़बरदस्त रूप ले लिया जब हिजाब पहने अकेली छात्रा को मांड्या के एक कॉलेज में नारे लगाने वाले, भगवा दुपट्टा पहने लड़कों के एक बड़े समूह ने घेर लिया। वायरल वीडियो में, युवती अपनी स्कूटी पार्क करती है और कॉलेज की इमारत की ओर जाती है, तभी भगवा दुपट्टा पहने छात्र "जय श्री राम" चिल्लाते हैं और उसकी ओर बढ़ते हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस कृत्य की निन्दा कर रहे हैं। लोगों ने माहौल बिगाड़ने का आऱोप बीजेपी पर लगाया है।
इस बीच मांड्या प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज से एक मुस्लिम छात्र और एक भगवा समूह के बीच मारपीट का भी वीडियो सामने आया है।
मुस्लिम छात्रा वापस चिल्लाती है: "अल्लाह हू अकबर!" जैसे ही वह अपनी क्लास में जाती है, लड़के पीछे से चिल्लाते रहते हैं। कॉलेज के अधिकारी लड़कों को पकड़कर छात्रा को एस्कॉर्ट करते दिख रहे हैं।
भेड़िये ! https://t.co/GnceytfDXL
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 8, 2022
उधर, आज सुबह, उडुपी में महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शनों में एक समूह को हिजाब में देखा गया और दूसरे ने भगवा स्कार्फ पहने नारे लगाए, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश की। हाईकोर्ट आज उडुपी के एक सरकारी कॉलेज की पांच महिलाओं द्वारा हिजाब प्रतिबंध पर सवाल उठाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।
हिजाब का विरोध पिछले महीने उडुपी के गवर्नमेंट गर्ल्स पीयू कॉलेज में शुरू हुआ जब छह छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें हिजाब पहनने पर जोर देने के लिए कक्षाओं से रोक दिया गया था।
उडुपी और चिक्कामगलुरु में दक्षिणपंथी समूहों ने मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई। उडुपी और उसके बाहर और अधिक कॉलेजों में विरोध फैल गया, जिसमें सरकार ने हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया और कई छात्रों ने भगवा स्कार्फ में दिखाकर और नारे लगाते हुए टकराव की स्थिति ले ली।
शनिवार को, राज्य की बीजेपी सरकार ने कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया था।