+
मूर्तियांः उत्तर भारत में राम तो दक्षिण भारत में आंबेडकर छाएः राजनीति या कुछ और?

मूर्तियांः उत्तर भारत में राम तो दक्षिण भारत में आंबेडकर छाएः राजनीति या कुछ और?

उत्तर भारत पूरी तरह राममय हो चुका है। अयोध्या में राम की सबसे बड़ी मूर्ति गुड़गांव के पास मानेसर की फैक्ट्री में तैयार हो रही है। अयोध्या में सरयू नदी के तट पर लगने के बाद यह दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति हो जाएगी। दूसरी तरफ दक्षिण भारत में बाबा साहब आंबेडकर की विशाल मूर्तियां लगाई जा रही हैं। बाबा साहब के पड़पोते प्रकाश आंबेडकर ने अयोध्या आने का न्यौता भी ठुकरा दिया है। जानिए इन मूर्तियों का संबंध राजनीति से है या कुछ और बात है।

पूरा उत्तर भारत इस समय राम भक्ति में डूब गया है। वाहन की लंबी-लंबी कतारें अयोध्या की ओर जाती दिखाई दे रही हैं। लेकिन इस समय राम मूर्ति चर्चा में है। रामलला की नई मूर्ति शुक्रवार को अयोध्या में राम मंदिर के गृभगृह में स्थापित कर दी गई। अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की 51 इंच लंबी मूर्ति है। लेकिन इंतजार और चर्चा उस मूर्ति की है, जिसे गुड़गांव के पास मानेसर की फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा है। राम की 823 फुट ऊंची प्रतिमा, सरयू नदी के तट की शोभा बढ़ाने के लिए बनाई जा रही है। इसके स्थापित होने के बाद यह दुनिया की सबसे बड़ी राम मूर्ति हो जाएगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस मूर्ति को तैयार करवा रहे हैं और वो रोजाना इसकी प्रगति के बारे में सूचना लेते हैं। 

अयोध्या में लगने वाली राम की इस विशालकाय मूर्ति पर करीब 3000 करोड़ का खर्च आने वाला है।


हरियाणा के प्रसिद्ध मूर्तिकार नरेंद्र कुमावत की देखरेख में यह विशालकाय मूर्ति आकार ले रही है। इस मूर्ति का वजन 13,000 टन होगा। इसमें आ रहे खर्च का जिक्र ऊपर किया जा चुका है। इस मूर्ति के लगने के बाद विश्व पर्यटन में भी अयोध्या का नाम इस मूर्ति के लिए दर्ज हो जाएगा।

सबसे ऊंची मूर्ति जब मील का पत्थर बन गई है, तो अयोध्या में राम की प्रस्तावित मूर्ति, गुजरात के केवडिया में सरदार पटेल की 790 फुट की प्रतिमा के मौजूदा रिकॉर्ड को पार कर जाएगी। गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा प्रधानमंत्री मोदी की पहल और देखरेख में स्थापित हुई थी। यहां कहा जा सकता है कि पीएम मोदी ने अगर गुजरात को सबसे ऊंची सरदार पटेल की मूर्ति दी है तो सीएम योगी उत्तर प्रदेश को दुनिया की सबसे ऊंची (828 फुट) राम मूर्ति का तोहफा देने जा रहे हैं। 

असली मूर्ति-मौजूदा मूर्तिः राम मंदिर के गर्भगृह में शुक्रवार को रामलला की जो मूर्ति स्थापित की गई, उसको लेकर विवाद भी जारी है। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पूछ चुके हैं कि आख़िर नव निर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में नयी मूर्ति क्यों लगाई जा रही है? आख़िर रामलला विराजमान कहाँ गए जो खुद प्रकट हुए थे। शंकराचार्य ने इस बारे में मंदिर ट्रस्ट से सवाल किया था लेकिन मंदिर ट्रस्ट ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।

दक्षिण में आंबेडकर की बहार

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को विजयवाड़ा के स्वराज मैदान में डॉ. बीआर अंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।पिछले साल अप्रैल में, तत्कालीन भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार ने हैदराबाद में इसी तरह की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया था। जगनमोहन रेड्डी सरकार ने इसे देश में अंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा होने का दावा किया है। तेलंगाना कभी आंध्र का हिस्सा था, अब दोनों के पास आंबेडकर की अपनी-अपनी विशाल मूर्तियां हैं। इसी तरह तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र भी आंबेडकर की विशाल मूर्तियों से अछूते नहीं हैं।

चुनाव और मूर्तियांः देश में आम चुनाव यानी लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई 2024 में होने जा रहे हैं। सभी राजनीतिक दल पहले से ही चुनावी मोड में है। हालांकि इसमें भाजपा हर लिहाज से भारी पड़ रही है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह भी राजनीति से बच नहीं पाया। मंदिर का एक ही हिस्सा पूरा हुआ है। रामनवमी नजदीक है, इसके बावजूद 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। देश के विपक्षी दलों ने इसे भाजपा-आरएसएस का राजनीतिक कार्यक्रम बताते हुए इसमें न जाने की घोषणा कर दी है। रही सही कसर बाबा साहब आंबेडकर के पड़पोते प्रकाश आंबेडकर ने भी मना करके पूरी कर दी है। प्रकाश आंबेडकर को बाकायदा न्यौता भेजा गया है। लेकिन उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस बाबा साहब का नाम अपने हितों के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। जबकि बाबा साहब की नीतियां भाजपा और संघ से मेल नहीं खातीं, इसलिए मैं इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकता।

भाजपा-संघ ने अयोध्या के कार्यक्रम को धार्मिक तो बना दिया लेकिन दो शंकराचार्यों की आपूत्ति ने दक्षिणपंथी संगठनों का मूड बिगाड़ दिया।पुरी के शंकराचार्य निश्वचलानंद सरस्वती और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने तो मुद्दा ही यह उठाया है कि यह धार्मिक कार्यक्रम है या राजनीतिक कार्यक्रम। शंकराचार्य निश्चलानंद ने कहा था कि वहां प्रधानमंत्री मोदी होंगे, मैं क्या वहां ताली बजाने के लिए जाऊं। फिर अधूरे मंदिर में क्या प्राण प्रतिष्ठा होती है। बाकी दो पीठों के शंकराचार्यों ने ऐतराज तो किसी भी तरह का नहीं उठाया, बल्कि अपने अनुयायियों से 22 जनवरी को पूजा करने का निर्देश दिया। लेकिन उन दोनों ने भी अयोध्या जाने पर चुप्पी साध ली। इस तरह अयोध्या का कार्यक्रम धार्मिक होने के बावजूद अब राजनीतिक ज्यादा दिखाई पड़ रहा है।   

बाबा साहब के नाम पर भी राजनीतिः आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जहां मूर्तियों के मामले में होड़ कर रहे हैं। वहीं बाबा साहब के नाम पर जगनमोहन रेड्डी कम राजनीति नहीं कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के आसपास ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। तो इस राजनीति को समझा जा सकता है। राज्य में एससी समुदाय आंध्र प्रदेश की आबादी का 19% है। विजयवाड़ा में लगी बाबा साहब की मूर्ति को सरकार ने 'सामाजिक न्याय की प्रतिमा' नाम दिया गया है। मई 2019 के चुनावों में, वाईएसआरसीपी को 151 विधानसभा सीटें जीतकर सत्ता में आने में दलित समर्थन महत्वपूर्ण रहा था।

आंध्र में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जन सेना पार्टी के गठबंधन के साथ जगन और उनकी बहन वाईएस शर्मिला आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के रूप में राज्य की राजनीति को हिला देने के लिए मैदान में उतर रहे हैं। इसलिए वाईएसआरसीपी कोई मौका नहीं छोड़ रही है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए, टीडीपी ने हाल ही में वाईएसआरसीपी की तीखी आलोचना की, जिसमें दावा किया गया कि दलितों पर अगड़ी जाति के वाईएसआरसीपी समर्थकों द्वारा हमला किया जा रहा है।

भारत में अन्य चर्चित मूर्तियों की ऊंचाईभारत में स्थापित इन मूर्तियों को अपने-अपने हिसाब से ऊंचा माना जाता है। गुजरात में सरदार पटेल (182 मीटर), राजस्थान- नाथद्वारा में शिवमूर्ति (112.4 मीटर), तेलंगाना-हैदराबाद में रामानुजम (65.8 मीटर), आंध्र प्रदेश-विजयवाड़ा में आंबेडकर (62.48 मीटर), तेलंगाना-हैदराबाद आंबेडर (53.4 मीटर), आंध्र प्रदेश- मडपम में हनुमान मूर्ति (52 मीटर), कर्नाटक-कुनीगल हनुमान मूर्ति (49 मीटर), तमिलनाडु में भगवान मुरुगन (44.5 मीटर), उत्तर प्रदेश- वृंदावन वैष्णव देवी (43 मीटर), आंध्र प्रदेश- विजयवाड़ा हनुमान मूर्ति (41 मीटर), तमिलनाडु- कन्याकुमारी थिरुवेलूर मूर्ति (40.5 मीटर) समेत असंख्य मूर्तियां अलग-अलग महापुरुषों, भगवानों, देवताओं की देश में स्थापित हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें