श्रीलंकाः क्या सीक्रेट बंकर के रास्ते भागे राजपक्षे?
श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन में रविवार को एक हाई सिक्योरिटी वाला बंकर मिला है। समझा जाता है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने बचने के लिए इसका इस्तेमाल किया था। इस बीच प्रदर्शनकारियों के नेताओं ने कहा है कि जब तक राष्ट्रपति राजपक्षे का इस्तीफा नहीं हो जाता तब तक वो लोग राष्ट्रपति के महल में ही रहेंगे।
पैलेस में तैनात स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) टीम के सदस्यों ने पुष्टि की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उसके रिपोर्टर ने सुरक्षित घर और उसके नीचे राष्ट्रपति के बंकर की खोज की।
रिपोर्ट के मुताबिक एक दीवार में नकली कोठरी का दरवाजा है और वहां तक भूमिगत और केवल एक लिफ्ट द्वारा पहुँचा जा सकता है। अब सवाल यह उठता है कि क्या राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने बंकर का इस्तेमाल भागने के लिए किया था।
यह तब हुआ जब हजारों प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को कोलंबो में राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया और राष्ट्रपति और उनके परिवार के लिए आरक्षित महल पर कब्जा कर लिया। अब प्रदर्शनकारियों को वहां स्विमिंग पूल में डुबकी लगाते, प्रेसिडेंशियल जिम में वर्कआउट करते और राष्ट्रपति के किचन में खाना खाते हुए देखा जा सकता है।
#EXCLUSIVE | Secret tunnel found in Gotabaya Rajapaksa’s house#SriLanka #SriLankaProtests | @PramodMadhav6 @PoojaShali pic.twitter.com/Xa0uW8YWTR
— IndiaToday (@IndiaToday) July 10, 2022
इस बीच, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को बढ़ती हिंसा और अपने इस्तीफे की मांग के बीच भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस बीच, राजपक्षे का ठिकाना अज्ञात है।
क्या है संकट राजपक्षे ने मई में रानिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री के रूप में इस उम्मीद में नियुक्त किया कि रानिल अपनी कूटनीति और संपर्कों का उपयोग एक ध्वस्त अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए करेंगे। लेकिन लोगों का धैर्य कमजोर होता गया क्योंकि ईंधन, दवा और रसोई गैस की कमी बढ़ती गई और तेल भंडार सूख गया। अधिकारियों ने अस्थायी रूप से स्कूलों को भी बंद कर दिया है।
श्रीलंका अब भारत और अन्य देशों से सहायता पर निर्भर है क्योंकि नेता अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ एक चैरिटी पर बातचीत करने का प्रयास करते हैं। विक्रमसिंघे ने हाल ही में कहा था कि आईएमएफ के साथ बातचीत जटिल थी क्योंकि श्रीलंका अब एक दिवालिया राज्य था।
श्रीलंका ने अप्रैल में घोषणा की कि वह विदेशी मुद्रा की कमी के कारण विदेशी ऋणों के रीपेमेंट को रोक रहा है। इसका कुल विदेशी कर्ज 51 अरब डॉलर है, जिसमें से इसे 2027 के अंत तक 28 अरब डॉलर चुकाना होगा।