+
50 लाख रेहड़ी-पटरी वालों के लिए विशेष योजना

50 लाख रेहड़ी-पटरी वालों के लिए विशेष योजना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के 50 लाख रेहड़ी-पटरी वालों के लिए विशेष योजना का एलान किया है। यह 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज का हिस्सा होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के 50 लाख रेहड़ी-पटरी वालों के लिए विशेष योजना का एलान किया है। यह 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज का हिस्सा होगा।

वित्त मंत्री ने कहा : 

  • रेहड़ी-पटरी वालों यानी सड़क किनारे छोटी-मोटी दुकान चलाने वालों या ठेले में समान बेचने वालों के लिए यह ख़ास स्कीम है। 
  • इसके तहत उन्हें क़र्ज़ देने के लिए 5,000 करोड़ रुपए का इंतजाम किया गया है।
  • इन्हें आसानी से क़र्ज़ मिले, इसके लिए सरकार एक महीने में एक ख़ास स्कीम शुरू करेगी। 
  • शुरुआती कार्यगत पूंजी के लिए 10,000 रुपए का क़र्ज़ दिया जाएगा। 
  • रेहड़ी-पटरी वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे डिजिटल पेमेंट अपनाएं। उन्हें इसके लिए पुरस्कार भी दिया जाएगा। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें