+
कई दलों से होते हुए बीजेपी में पहुंचे हैं स्पीकर राहुल नार्वेकर

कई दलों से होते हुए बीजेपी में पहुंचे हैं स्पीकर राहुल नार्वेकर

महाराष्ट्र विधानसभा में रविवार को स्पीकर चुने गए राहुल नार्वेकर कई दलों में रहे हैं। 

महाराष्ट्र विधानसभा में राहुल नार्वेकर को स्पीकर चुन लिया गया। उन्हें 164 वोट मिले। 107 वोट उनके विरोध में पड़े। नार्वेकर मुंबई के कोलाबा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के मौजूदा विधायक हैं। वह पूर्व में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से जुड़े रहे हैं।

  • नार्वेकर का जन्म और पालन-पोषण दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में हुआ है। उनके भाई मकरंद कोलाबा से पार्षद हैं।

  • नार्वेकर एनसीपी के वरिष्ठ नेता रामराजे नाइक-निंबालकर के दामाद हैं, जो एनसीपी से विधायक हैं और महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष हैं। 

  •  वो शुरुआती वर्षों में शिवसेना की युवा शाखा के प्रवक्ता थे। उन्होंने 2014 में पार्टी छोड़ दी और एनसीपी में शामिल हो गए। नार्वेकर ने दावा किया कि पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों की वजह ने उन्हें शिवसेना छोड़ने के लिए प्रेरित किया।

  • राहुल नार्वेकर ने 2014 का लोकसभा चुनाव मावल से लड़ा, वह शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बार्ने से हार गए।

  • नार्वेकर 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कोलाबा से बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्होंने कांग्रेस के अशोक जगताप को हराकर कोलाबा से विधानसभा चुनाव जीता।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें