+
शिवपाल के साथ जाकर क्या मिलेगा आज़म ख़ान को?

शिवपाल के साथ जाकर क्या मिलेगा आज़म ख़ान को?

उत्तर प्रदेश की सियासत में इस बात की जोरदार चर्चा है कि शिवपाल यादव और आज़म ख़ान सपा छोड़ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह निश्चित रूप से अखिलेश यादव के लिए जोरदार झटका होगा

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से दूसरी बार सरकार बनने के बाद से विपक्षी दलों ख़ासकर समाजवादी पार्टी में ज़बर्दस्त खलबली मची हुई है। जहां योगी का बुलडोज़र पहले के मुकाबले ज्यादा तेज़ गति और धमाकेदार तरीके से चल रहा है। वहीं अखिलेश यादव अपनी पार्टी में अंदरूनी चुनौतियों से जूझ रहे हैं।

चर्चा है कि अखिलेश से नाराज़ चल रहे चाचा शिवपाल यादव के साथ अब आजम खान ने भी सुर मिला लिया है।  

दावा किया जा रहा है कि आज़म ख़ान शिवपाल यादव के साथ मिलकर अखिलेश यादव की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं का गला घोंट सकते हैं।

लखनऊ के सत्ता के गलियारों से लेकर प्रदेशभर के सियासी हलकों में इस बात की चर्चा है कि आज़म ख़ान के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के तमाम मुस्लिम नेता मुस्लिम मुद्दों पर अखिलेश यादव की चुप्पी से सख़्त नाराज़ हैं। वे सब आजम खां के नेतृत्व में अखिलेश को बड़ा झटका दे सकते हैं।

शिवपाल यादव पहले ही अखिलेश यादव से नाराज़ चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में न बुलाए जाने से ख़फ़ा शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर के बीजेपी का दामन थामने के संकेत दिए थे।

शिवपाल ने बीजेपी की तरफ़ अपने लगातार बढ़ते झुकाव को कई तरह से ज़ाहिर भी किया। इसके बावजूद बीजेपी ने अभी तक शिवपाल का स्वागत करने में बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। शायद यही वजह है कि अब शिवपाल आज़म ख़ान के साथ मिलकर सूबे की सियासत में कोई नया खेल करने की सोच रहे हैं। लेकिन अहम सवाल ये हैं कि इससे आज़म ख़ान को क्या हासिल होगा?

क्या हैं सियासी गलियारों में अटकलें?

सियासी गलियारों में चर्चा है कि शिवपाल यादव जल्दी आज़म ख़ान से मिलने सीतापुर जेल जा सकते हैं। आज़म ख़ान समाजवादी पार्टी में अपनी उपेक्षा से ख़फ़ा बताए जा रहे हैं। अखिलेश यादव के उदासीन रवैए से बेहद ख़फ़ा हैं। आज़म ख़ान के मीडिया प्रभारी ने हाल ही में इस बात को लेकर नाराज़गी का खुला इज़हार किया है।

 - Satya Hindi

यह भी बताया जाता है कि अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे में आज़म ख़ान को तवज्जो नहीं दी। उन्होंने क़रीब एक दर्ज़न सीटों पर अपने क़रीबी लोगों को टिकट देने की सिफारिश की थी। लेकिन अखिलेश ने एक को भी टिकट नहीं दिया। सिर्फ़ आज़म ख़ान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को ही टिकट दिया। 

सपा के गढ़ में दिखा नाराज़गी का असर

शिवपाल यादव और आज़म ख़ान की नाराज़गी का असर विधान सभा विधान परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी के गढ़ समझे जाने वाले इलाकों में पड़ा है। हाल ही में 36 सीटों पर हुए विधान परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी खाता भी नहीं खोल सकी। पार्टी के बड़े नेताओं खासकर शिवपाल आज़म ख़ान की नाराज़गी को इसकी सबसे बड़ी वजह बताया जा रहा है। सपा अपने गढ़ इटावा में भी हार गई। इटावा-फ़र्रुख़ाबाद सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। सपा को महज़ 657 वोट मिले हैं। बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव की पकड़ की वजह से सपा का उम्मीदवार यहां अपनी ज़मानत भी नहीं बचा पाया। 

वही रामपुर-बरेली सीट पर भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी को 4227 वोट मिले हैं जबकि सपा का उम्मीदवार 401 वोटों पर सिमट गया। माना जा रहा है कि आज़म ख़ान ने विधान परिषद के चुनाव में अपने क़रीबी लोगों को सक्रिय नहीं किया। इसी का ख़ामियाजा अखिलेश को भुगतना पड़ा है।

शिवपाल और आज़म की जुगलबंदी

समाजवादी पार्टी के गठन से पहले ही शिवपाल यादव और आज़म ख़ान के बीच बेहतर संबंध रहे हैं। समाजवादी पार्टी के गठन के बाद दोनों ने पार्टी को मज़बूत करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। आजम ख़ान के जेल जाने के बाद से ही शिवपाल यादव योगी सरकार पर उन्हें बेजा परेशान करने का आरोप लगाते रहे हैं। यह भी कहते रहे हैं कि आज़म ख़ान की जेल से रिहाई के लिए अखिलेश यादव ने कभी खुलकर नहीं बोला और ना ही सड़कों पर उतर कर संघर्ष किया। 

 - Satya Hindi

बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले नवंबर में शिवपाल यादव सीतापुर जाकर जेल में आज़म ख़ान से मिले थे। तब शिवपाल यादव ने आज़म ख़ान को अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था। ये अलग बात है कि इसके कुछ दिन बाद ही शिवपाल ने अखिलेश से समझौता कर लिया था। अब चर्चा है कि इसी ऑफ़र को लेकर वह एक बार फिर आज़म ख़ान से जेल में जाकर मिल सकते हैं।

क्या आज़म वाकई छोड़ देंगे समाजवादी पार्टी?

सियासी गलियारों में भले ही आज़म ख़ान के समाजवादी पार्टी छोड़ने की चर्चा हो लेकिन उनके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा लगता नहीं है। आज़म ख़ान मुलायम सिंह यादव के सबसे क़रीबी और सबसे भरोसेमंद साथियों में शुमार किए जाते रहे हैं। यही वजह है कि 2012 में समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में मुलायम सिंह ने आज़म ख़ान से ही अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखवाया था। इस मौक़े पर उन्होंने बड़े फ़ख्र से बताया था कि वो बाप और बेटे दोनों को मुख्यमंत्री बनाए का प्रस्ताव पेश करने वाले पहले नेता हो गए हैं। 

अखिलेश यादव की सरकार में भी उन्हें वही रुतबा हासिल था जो मुलायम सिंह की सरकार में हुआ करता था।

आज़म ख़ान के जेल जाने तक पार्टी में उनका यह रुतबा क़ायम रहा। लेकिन ढाई साल से जेल में होने पर अखिलेश के उदासीन रवैये से वो ख़फ़ा बताए जा रहे हैं। उनके समर्थकों में ज़बरदस्त गुस्सा है। इस ग़ुस्से को कहीं ना कहीं आज़म खान का भी समर्थन हासिल है।

क्या अखिलेश कर रहे हैं आज़म को नजरअंदाज़?

अखिलेश यादव वाक़ई आज़म ख़ान को नजरअंदाज कर रहे हैं या यह आरोप उनके ऊपर चस्पा कर दिया गया है? ग़ौरतलब है कि फरवरी 2020 में आज़म खान, उनकी पत्नी और उनके बेटे के जेल जाने के बाद अखिलेश यादव उनसे सिर्फ एक बार जेल में मिलने गए हैं।

 - Satya Hindi

पिछले साल में उत्तर प्रदेश में जब असदुद्दीन ओवैसी में अपना चुनाव प्रचार चुनावी अभियान शुरू किया था तब उन्होंने आज़मगढ़ में बड़ी रैली करके मुलायम सिंह और उनके परिवार पर आज़म ख़ान की अनदेखी का आरोप लगाया था। उसके बाद इस चर्चा ने जोर पकड़ा था कि आज़म ख़ान समाजवादी पार्टी छोड़कर ओवैसी के साथ आ सकते हैं। तब अखिलेश यादव ने रामपुर जाकर आज़म खान की पत्नी तंज़ीम फ़ातमा से मुलाक़ात की थी। 

यह बात सही है कि अखिलेश यादव ने आज़म ख़ान की गिरफ्तारी को कभी राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया और ना ही उनके लिए सड़कों पर आंदोलन के लिए उतरे। इस वजह से अखिलेश यादव पर आरोप पुख़्ता तौर पर चस्पा हो गए हैं कि वो आज़म ख़ान को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।

क्या है आज़म ख़ान का पुराना रिकॉर्ड

आज़म ख़ान का पुराना रिकॉर्ड बताता है कि वह ‘सैफई के सिंहासन’ यानी मुलायम सिंह परिवार के साथ ठीक उसी तरह बंधे हैं जैसे भीष्म पितामह ‘हस्तिनापुर के सिंहासन’ से बंधे थे। अपने सबसे ख़राब दौर में भी आज़म ख़ान ने दूसरी पार्टी का दामन नहीं थामा। 

2009 के लोकसभा चुनाव में उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लेने का आरोप लगा था। तब अमर सिंह से उनकी ठन गई थी। अमर सिंह ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने रामपुर में जया प्रदा को हराने के लिए पार्टी के ख़िलाफ़ काम किया। अमर सिंह ने मुलायम सिंह को धमकी दी थी कि अगर आज शाम को पार्टी से नहीं निकाला तो वह ख़ुद पार्टी छोड़ देंगे। लिहाज़ा दबाव में आकर मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव के फौरन बाद आज़म ख़ान को पार्टी के 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था।

लेकिन इसके साल भर के बाद ही अमर सिंह ने भी समाजवादी पार्टी छोड़कर अपनी पार्टी बना ली थी। तब मुलायम सिंह ने आज़म का निलंबन वापस लेकर उन्हें पार्टी में वापिस बुला लिया था। 

 - Satya Hindi

इस बीच आज़म ख़ान को कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी की तरफ से ऑफर था। वहीं लोकसभा चुनाव में कुछ सीटों पर अच्छे वोट हासिल करके प्रदेश की राजनीति में आगे बढ़ रही पीस पार्टी ने भी उनपर डोरे डाले थे। लेकिन आज़म ने किसी का दामन नहीं थामा। लिहाजा इस बार भी नहीं लगता कि अखिलेश का साथ छोड़ कर आ जाऊंगा किसी दूसरी पार्टी में जाएंगे।

सपा छोड़ने से आज़म को क्या फायदा?

सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आख़िर समाजवादी पार्टी छोड़कर आज़म ख़ान को क्या फ़ायदा होगा। आज़म ख़ान उम्र के उस पड़ाव पर हैं कि वो कोई नई पार्टी चलाने का जोखिम नहीं उठा सकते।

अभी यह भी पता नहीं है कि वह जेल से कब तक बाहर आएंगे। उनका स्वास्थ्य अब उतना बेहतर नहीं रहा कि शिवपाल के साथ मिलकर उनकी पार्टी को खड़ा करने के लिए वह सड़कों पर संघर्ष करें या फिर ओवैसी का दामन थाम कर उनकी पार्टी की जड़ें मजबूत करने में अपना वक्त और ऊर्जा खर्च करें। ऐसा करने पर उनके बेटे के अब्दुल्लाह आज़म के राजनीतिक करियर पर असर पड़ सकता है। 

समाजवादी पार्टी छोड़ने की सूरत में दोनों को विधानसभा सीट भी छोड़नी होगी। नई पार्टी के टिकट और नए चुनाव निशान पर उप चुनाव में जीतने की कोई गारंटी भी नहीं है। शिवपाल यादव पहले ही अपनी पार्टी की जड़ें जमाने के लिए हाथ पैर मार कर नाकाम हो चुके हैं थक हार के होने फिर अखिलेश की शरण में जाना पड़ा था। 

लिहाज़ा मौजूदा सियासी हालात बताते हैं कि आज़म ख़ान तमाम नाराज़गी के बावजूद समाजवादी पार्टी का दामन नहीं छोड़ेंगे। नाराज़गी जताकर वो अखिलेश यादव पर दबाव बना सकते हैं। अपने बेटे अब्दुल्लाह आज़म के साथ अपने कुछ करीबियों को पार्टी में सम्मानजनक स्थान दिला सकते हैं। फिलहाल इससे ज्यादा उनका कुछ और लक्ष्य नहीं हो सकता। 

शिवपाल के साथ मिलकर अखिलेश को नुकसान पहुंचाने से आज़म को क्या भला फ़ायदा होना है?

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें