+
सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती; मंत्री व सांसद भी संक्रमित

सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती; मंत्री व सांसद भी संक्रमित

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सांसद डेरेक ओ ब्रायन और महाराष्ट्र सरकार में एक मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानिए, किनकी कैसे हैं हालात। 

बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट में क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि उन्हें सोमवार रात एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्टों के अनुसार गांगुली को दोनों टीके लग चुके हैं। वह हाल में कई गतिविधियों में भाग लेते रहे हैं।

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि 'उन्हें कल रात वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया था। उन्हें दवा दी गई है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।' बता दें कि गांगुली को इस साल की शुरुआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उन्हें हृदय संबंधी कुछ समस्याएँ थीं।

महाराष्ट्र की मंत्री संक्रमित

महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने मंगलवार को कहा है कि वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वह राज्य विधानमंडल के चल रहे शीतकालीन सत्र में भाग ले रही थीं और उन्होंने सोमवार को राज्य विधान परिषद में अपने मंत्रालय से संबंधित विभिन्न सवालों के जवाब दिए थे। वह पिछले साल भी संक्रमित हुई थीं।

वर्षा गायकवाड़ ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है, 'मुझे आज पता चला कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूँ। मैंने कल शाम पहली बार लक्षणों को महसूस करने के बाद जांच कराई थी। मेरे लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं। मैं ठीक हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में मुझसे मिलने वालों से सावधानी बरतने का अनुरोध करती हूँ।'

टीएमसी सांसद डेरेक कोरोना पॉजिटिव

टीएमसी के राज्यसभा के सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने कहा है कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले लोगों को जाँच कराने की सलाह दी है।

ओमिक्रॉन संक्रमण को लेकर देश में चिंताएँ बढ़ रही हैं। देश के 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक ओमिक्रॉन संक्रमण के 653 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। चिंता इसलिए भी बढ़ रही है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के साथ ही कोरोना संक्रमण के कुल मामले भी कुछ राज्यों में ज़्यादा आ रहे हैं। दिल्ली में तो सोमवार को 300 से भी ज़्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए। पूरे देश भर में मंगलवार को एक दिन में 6,358 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। देश में अब कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,99,691 हो गई है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें