आरएसएस पर सोनिया का तंज, कहा, गाँधी की आत्मा दुखी होती
कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने आरएसएस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में जो कुछ हो रहा है, महात्मा गाँधी होते तो उनकी आत्मा उससे दुखी होती। महात्मा की 150वीं जयंति पर उनकी समाधि राजघाट पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि भारत मतलब गाँधी है, पर कुछ लोग कह रहे हैं कि आरएसएस मतलब भारत है। सोनिया ने यह भी कहा कि भारत में पिछले सालों से जो कुछ हो रहा है, गाँधी आज जीवित होते तो उनकी आत्मा इससे दुखी होती।
“
जो ख़ुद को सबसे महान मानते हैं, वे महात्मा गाँधी के त्याग को भला कैसे समझ सकते हैं झूठ की राजनीति करने वाले गाँधी के अहिंसा के दर्शन को नहीं समझ सकते।
सोनिया गाँधी, कार्यकारी अध्यक्ष, कांग्रेस
सोनिया ने कहा, 'लोग चाहे जो कहें, पर यह कांग्रेस ही है, जो गाँधी के आदर्शों पर चलती रही है। इसने ग़रीबों और वंचितों को रोज़गार, शिक्षा, घर और दूसरी बुनियादी सुविधाएँ मुहैया कराईं।'
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर गाँधी को श्रद्धाँजलि दी। उन्होंने ट्वीट में कहा कि महात्मा गाँधी ने हमें दिखाया कि सभी जीवित प्राणियों से प्रेम और अंहिसा के बल पर अत्याचार, कट्टरता और नफ़रत को पराजित किया जा सकता है।
On his 150th Jayanti, my tributes to Mahatma Gandhi Ji, the “Father of the Nation”, who through his words & deeds, showed us that love for all living beings & non violence is the only way to defeat oppression, bigotry & hatred.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2019
#Gandhi150 pic.twitter.com/ODRLL7o1os
इसके पहले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक पदयात्रा दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी दफ़्तर से लेकर राजघाट तक निकाली। इसमें कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।