फ़ोटो में अशोक चव्हाण को दाऊद बताकर अमिताभ की छवि ख़राब करने वाले कौन?
जया बच्चन ने जब बीजेपी सांसद रवि किशन के बॉलीवुड में ड्रग्स के आरोपों को खारिज किया तो जया के साथ अमिताभ बच्चन की भी ज़बरदस्त ट्रोलिंग की गई। इस मामले के बाद ही एक तसवीर में अमिताभ बच्चन से हाथ मिलाते अशोक चव्हाण को दाऊद इब्राहिम बताकर अमिताभ बच्चन को भला बुरा कहा गया, जबकि वास्तविकता यह है कि वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के साथ खड़े थे। तो अशोक चव्हाण को दाऊद इब्राहिम बताकर फर्ज़ी दावे करने वाले लोग कौन हैं और क्यों अमिताभ बच्चन की छवि को ख़राब करना चाहते हैं
सोशल मीडिया पर कई यूजर इस तसवीर को यह कहते हुए दावा कर रहे हैं कि अमिताभ बच्चन और दाऊद इब्राहिम का आपस में कोई कनेक्शन है। ऐसे यूजरों का दावा है कि इसी कारण जया बच्चन बॉलीवुड पर लग रहे ड्रग्स के आरोपों के ख़िलाफ़ और बॉलीवुड के पक्ष में बोल रही हैं। इसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
लेकिन जब पड़तालों में कहा गया कि उस तसवीर में दाऊद इब्राहिम के होने की बात ग़लत है तो फिर कई लोगों ने उस फर्जी पोस्ट को हटा लिया। कई लोग तो अभी भी इसे शेयर किए जा रहे हैं।
फ़ेक न्यूज़ की पड़ताल करने वाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ ने इसकी पड़ताल की है। इसके अनुसार, 16 सितंबर को फ़ेसबुक यूज़र शैलेन्द्र जोरा ने यह तसवीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, पर मैं आपका गुलाम हूँ..! दाऊद इब्राहिम और अमिताभ बच्चन की पुरानी तसवीर अब रिलीज हो गई है, तभी तो जया बच्चन बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर तिलमिला गई है.! Shame on Amitabh Bachhan.!'
डॉ. पंकज दुबे नाम के यूज़र ने ट्विटर पर लिखा है, 'न सिर्फ़ करन जौहर बल्कि अमिताभ बच्चन का परिवार भी ड्रग्स के कारोबार में शामिल है तभी जया जी पार्लियामेंट में तिलमिलाई हुई थी। कुछ तसवीर दाऊद के साथ। जौहर पहले ही भारत छोड़ चुका है। सभी के ख़िलाफ़ जाँच होनी चाहिए।'
Na sirf @karanjohar balki @SrBachchan family bhi drugs ke karobar mein shamil hai tabhi Jaya ji parliament mein tilmalai Huyi thi. Kuch pic dawood ke sath. Johar already left India. Investigation should be done against all of them.@narendramodi@AmitShah@myogiadityanath pic.twitter.com/Df8kc2EKzQ
— Dr. Pankaj dubey (@DrPankajdubey14) September 18, 2020
ट्विटर पर एक अन्य यूज़र ने इसे शेयर किया।
जाने, गद्दार पिग बी की बीबी क्यों बौखलाई
— 🅰️ru राजgor T.A.B🤩 🧡❤️🇮🇳 (@GorAruna) September 17, 2020
रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, पर मैं आपका गुलाम हूँ..! दाऊद इब्राहिम और अमिताभ बच्चन की पुरानी तस्वीर अब रिलीज हो गई है, तभी जया बच्चन बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर तिलमिला गई है.! Shame on Amitabh Bachhan.! 😡😡 pic.twitter.com/wNeUvpAKIw
इस पूरे मामले में ऑल्ट न्यूज़ ने पड़ताल कर कहा है कि दरअसल, वह तसवीर 25 मार्च 2010 को टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक तसवीर है। यही तसवीर या फिर उस दौरान की तसवीरें द हिन्दू, इंडिया टीवी, एनडीटीवी, इंडियन एक्स्प्रेस आदि में भी हैं। सभी तसवीरों में लिखा गया है कि महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण 24 मार्च 2010 को बांद्रा-वर्ली सी लिंक के उद्घाटन के वक़्त अमिताभ बच्चन से मिले थे।
वैसे इस तसवीर पर एक यूजर का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने लिखा कि तसवीर में उनके पिता के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण हैं।
भईसाहब, यह फ़ोटो मेरे पिताजी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य मंत्री श्री अशोक शंकरराव चव्हाण की हैं।
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 18, 2020
🙏🏽
बहरहाल, इससे तो साफ़ है कि इस तसवीर में दाऊद इब्राहिम नहीं है। लेकिन जिसने भी इस तसवीर को दाऊद इब्राहिम बताकर पेश किया होगा उसे तो यह पता होगा ही कि वह अशोक चव्हाण हैं क्योंकि जहाँ से इस तसवीर को लिया गया होगा वहाँ तो उस ख़बर के साथ-साथ साफ़ लिखा होगा कि अमिताभ बच्चन के साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। तो फिर ऐसा किसने किया
यह मामला तब आया है जब अमिताभ बच्चन की पत्नी और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन बॉलीवुड में ड्रग्स के आरोपों पर बोली हैं। उन्होंने कहा कि नशाखोरी के मामले में फ़िल्म जगत को बदनाम किया जा रहा है और कुछ लोगों के कारण पूरे बॉलीवुड को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने नशाखोरी के मामले में बीजेपी सांसद रवि किशन का नाम लिए बिना लोकसभा में कहा था, 'कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।'
बता दें कि जया बच्चन के बयान से एक दिन पहले रवि किशन ने लोकसभा में सुशांत सिंह राजपूत मामले में फ़िल्म उद्योग में ड्रग्स के प्रचलन की बातें कही थीं। उन्होंने कहा था, 'फ़िल्म उद्योग में नशाखोरी है। कुछ लोगों को इस मामले में गिरफ़्तार किया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस मामले में अच्छा काम कर रहा है।'
इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने जया बच्चन को निशाने पर ले लिया। जया बच्चन का समर्थन करने वाली बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को उस तरह से निशाना नहीं बनाया गया है।