सोशल मीडिया यूज़र बोले- 'आतंकी अब बीजेपी आईटी सेल के सदस्य हैं'
जम्मू-कश्मीर में रविवार को पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक का संबंध कथित तौर पर बीजेपी के साथ होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। किसी ने कहा कि आतंकवादी अब बीजेपी आईटी सेल के सदस्य हैं। किसी ने उस आतंकी की एक ऐसे कार्यक्रम की तसवीर साझा की जिसमें कथित तौर पर गृह मंत्री अमित शाह भी दिखते हैं।
सोशल मीडिया पर ऐसी प्रतिक्रियाओं के बीच बीजेपी की तरफ़ से जब ख़बरों को खारिज करने की कोशिश की गई तो कुछ यूज़रों ने आतंकी को बीजेपी आईटी सेल का प्रमुख नियुक्त करने वाला पत्र ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भी बीजेपी के उस ख़त को ट्वीट किया है।
Talib Hussain Shah caught in J&K along with an LET terrorist is the #BJP IT & social media in charge BJP minority morcha ! pic.twitter.com/b5gZZDv3PP
— Dr. Shama Mohamed (@drshamamohd) July 3, 2022
गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों में से एक की पहचान तालिब हुसैन के रूप में हुई है। यही तालिब कथित तौर पर बीजेपी में जम्मू प्रांत के अल्पसंख्यक मोर्चा के आईटी और सोशल मीडिया सेल का प्रभारी रहा था। हालाँकि, स्थानीय स्तर पर बीजेपी संगठन ने कहा है कि तालिब हुसैन केवल 18 दिनों के लिए पार्टी का सदस्य बना रहा था और 27 मई 2022 को इस्तीफा दे दिया था।
तालिब के कथित तौर पर बीजेपी का कभी सक्रिय सदस्य रहने की ख़बर आने पर सोशल मीडिया पर लोगोंने बीजेपी पर निशाना साधा।
जम्मू कश्मीर कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आतंकी की तसवीर और भारतीय जनता पार्टी के उस ख़त के स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए बीजेपी पर तंज कसा गया है।
Full Time - LeT Commander.
— J&K Congress (@INCJammuKashmir) July 3, 2022
Part Time - BJP IT cell Incharge.#BJPWithTerrorists pic.twitter.com/5yneWnA5hL
तृणमूल कांग्रेस ने एक ऐसी तसवीर को ट्वीट किया है जिसमें कथित तौर पर वही आतंकवादी और गृह मंत्री अमित शाह भी दिखते हैं।
टीएमसी ने अमित मालवीय को टैग करते हुए लिखा है कि आतंकवादी अब बीजेपी के आईटी सेल के सदस्य हैं। इसने यह भी लिखा कि 'आतंकवादी को गृह मंत्री अमित शाह के साथ कार्यक्रमों में भी भाग लेते देखा गया था। जाहिर है, बीजेपी राष्ट्रीय सुरक्षा को भी लापरवाही से ले रही है।'
Terrorists are now members of BJP's IT Cell. Extra brownies for @amitmalviya - commendable hiring for your team!
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 3, 2022
The terrorist was also seen attending events with the HOME MINISTER @AmitShah.
Clearly, @BJP4India is taking national security too casually.https://t.co/oqL1Kl0e9V pic.twitter.com/XhK8l8uLBa
निरंजन पटनायक ने ट्वीट किया है, 'गृह मंत्री श्री अमित शाह के साथ तालिब हुसैन शाह, लश्कर कमांडर और अल्पसंख्यक मोर्चा के भाजपा आईटी सेल प्रमुख।'
Talib Hussain Shah, LeT commander & BJP IT cell chief of minority morcha with Home Minister Shri Amit Shah. pic.twitter.com/WKKcxjsYgg
— Niranjan Patnaik (@NPatnaikOdisha) July 3, 2022
वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा, "जम्मू में पकड़ा गया लश्कर का आतंकवादी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा आईटी सेल का प्रमुख था। जम्मू कश्मीर बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना के साथ तालिब हुसैन शाह और फैसल अहमद की कथित तसवीरें और पार्टी के कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी। बहुत ख़ूब! आतंकियों को शामिल करने में माहिर है बीजेपी?"
"Lashkar terrorist caught in Jammu was BJP minority morcha IT cell chief. Purported pictures emerged of Talib Hussain Shah & Faisal Ahmad with JK BJP chief Ravinder Raina &his participation in party functions"
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) July 4, 2022
Wow! BJP specialises in inducting terrorists?https://t.co/8X3SZc0bzf
राजदीप सरदेसाई ने लिखा है, 'बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा आईटी सेल से जुड़े लश्कर के एक आतंकवादी को आज पकड़ा गया। उदयपुर और अब जम्मू: स्पष्ट रूप से पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा को पृष्ठभूमि की जाँच सुनिश्चित करने की ज़रूरत है, विशेष रूप से ऑनलाइन सदस्यों की। कल्पना कीजिए कि अगर इसी तरह के लोग विपक्षी दलों के लिंक के साथ पाए जाते तो।'
A lashkar terrorist linked to BJP minority morcha IT cell was nabbed yday. In Udaipur, now Jammu: clearly party’s minority morcha needs to ensure background checks, esp of online members. Imagine if similar people were found with links to oppn parties. https://t.co/ZrQxJW5lUw
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) July 4, 2022
बता दें कि स्थानीय बीजेपी ने रविवार को ही सफाई दी थी। इसने ऑनलाइन सदस्यता की प्रणाली को दोषी ठहराया जो लोगों को बिना उनकी पृष्ठभूमि की जाँच के पार्टी में शामिल होने की अनुमति दे रही है।
जम्मू कश्मीर में पार्टी प्रवक्ता आरएस पठानिया ने कहा है कि इस गिरफ्तारी से एक नया मुद्दा सामने आया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'मैं कहूंगा कि यह एक नया मॉडल है - बीजेपी में प्रवेश करना, पहुंच हासिल करना, रेकी करना... शीर्ष नेतृत्व को मारने की साज़िश भी थी जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया।'
रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'सीमा पार, ऐसे लोग हैं जो आतंक फैलाना चाहते हैं। अब कोई भी ऑनलाइन बीजेपी का सदस्य बन सकता है। मैं कहूंगा कि यह एक खामी है क्योंकि आपराधिक रिकॉर्ड या उन लोगों के बैकग्राउंड की जाँच करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है जो ऑनलाइन सदस्यता ले रहे हैं।'