ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनियाभर में डाउन

08:24 am Feb 09, 2023 | सत्य ब्यूरो

ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम गुरुवार को दुनियाभर में डाउन हैं। हजारों यूजर्स इन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्मों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। अमेरिका से इनके यूजर्स सबसे ज्यादा शिकायतें कर रहे हैं।

कई ट्विटर यूजर्स ने बताया कि वे नए ट्वीट पोस्ट करने में असमर्थ थे। उन्हें एक संदेश मिल रहा था, जिसमें कहा गया था, आप ट्वीट भेजने की दैनिक सीमा से अधिक भेज चुके हैं।

ट्विटर की सपोर्ट टीम ने कहा कि उन्हें इस समस्या का पता चल गया है और इसे ठीक करने के लिए वे काम कर रहे हैं।

ट्विटर सपोर्ट ने कहा कि ट्विटर आप में से कुछ के लिए उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रहा है। परेशानी के लिए खेद है। हम एलर्ट हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।

कहा जा रहा है कि ट्विटर में बग आ रहा है क्योंकि अरबपति मालिक एलन मस्क ने अक्टूबर में कंपनी को संभालने के बाद से ट्विटर के कर्मचारियों को कम कर दिया है, जिससे कम इंजीनियरों के साथ सेवा देना पड़ रही है और हालात कभी-कभी नहीं संभलते। इसी तरह मेटा कंपनी में काफी कम कर्मचारी हो गए हैं। सोशल मीडिया कंपनियों ने हाल ही में बड़ी तादाद में कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया था। अब जब बग की शिकायतें लगातार आ रही हैं तो बचे हुए स्टाफ से स्थिति संभाली नहीं जा रही है।

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने भी दो मेटा प्लेटफॉर्म - ट्विटर और फेसबुक के लिए यूजर ग्लिच रिपोर्ट में स्पाइक दिखाया।

12,000 से अधिक फेसबुक यूजर्स ने डाउन होने की सूचना दी और इंस्टाग्राम से लगभग 7,000 लोगों ने ऐसी सूचना दी है। यूजर्स ने फेसबुक की ऑनलाइन मैसेजिंग सेवा मैसेंजर के साथ यही समस्या बताई है। उनके मैसेंजर काम नहीं कर रहे हैं।