दिशा के माता-पिता बोले- क्या SIT जांच से हमारी बेटी वापस आ जाएगी?
दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की मौत की एसआईटी से जांच कराने के महाराष्ट्र सरकार के ऐलान पर दिशा के माता-पिता ने प्रतिक्रिया दी है। दिशा के माता-पिता ने इस मामले को फिर से खोले जाने का विरोध किया है और कहा है कि पहले ही इस मामले में काफी जांच हो चुकी है।
दिशा के माता-पिता ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “क्या इससे हमारी बेटी वापस आ जाएगी, ऐसा क्यों किया जा रहा है, इस मामले को मुंबई पुलिस पहले ही बंद कर चुकी है और काफी जांच हो चुकी है तो फिर दोबारा जांच की क्या जरूरत है।”
बताना होगा कि गुरुवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिशा सालियन की मौत की जांच के लिए एसआईटी बनाने का ऐलान किया था। 8 जून 2020 को दिशा ने मुंबई के मलाड इलाके की एक ऊंची इमारत से कूदकर जान दे दी थी। दिशा की मौत के एक सप्ताह बाद ही फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी अपने फ्लैट में पंखे से लटके पाए गए थे।
फडणवीस ने विधानसभा के अंदर कहा था कि दिशा सालियन मौत की जांच एसआईटी के जरिए कराई जाएगी ताकि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।
दिशा के माता-पिता ने इंडिया टुडे से कहा, “हम शांति से रह रहे हैं, हम यह पूछना चाहते हैं कि क्या जांच होने से हमारी बेटी वापस आ जाएगी, हमें शांति से रहने दें। हम कुछ नहीं चाहते और हम किसी चीज में शामिल भी नहीं होना चाहते।”
राणे पिता-पुत्र ने लगाए थे आरोप
दिशा सालियन के द्वारा आत्महत्या करने के बाद बीजेपी के नेताओं केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे विधायक नितेश राणे ने इस मामले में जांच की मांग की थी। इस साल फरवरी में नारायण राणे और नितेश राणे के खिलाफ दिशा के माता-पिता ने महाराष्ट्र महिला आयोग से शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने नारायण राणे और नितेश राणे के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने और मानहानि का मामला दर्ज किया था।
नारायण राणे और नितेश राणे लगातार महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस पर सवाल उठाते हुए कह रहे थे कि दिशा सालियान की मौत का मामला खुदकुशी का नहीं है बल्कि उसकी हत्या की गई है। नारायण राणे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि दिशा की हत्या की गई थी और उसमें महाराष्ट्र के एक मंत्री का भी हाथ था।
आदित्य ठाकरे का हो नार्को टेस्ट
एसआईटी के द्वारा जांच के ऐलान के बाद नितेश राणे ने कहा कि दिशा सालियन और सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस पूरे मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट करवाना चाहिए। नितेश राणे ने तत्कालीन महा विकास आघाडी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक दिशा सालियन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने नहीं आई है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिरकार पुलिस ने दिशा की मौत को इतना छुपाकर क्यों रखा था।