+
मप्र: शिवराज सिंह चौहान ने पास किया फ़्लोर टेस्ट 

मप्र: शिवराज सिंह चौहान ने पास किया फ़्लोर टेस्ट 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को फ़्लोर टेस्ट पास कर लिया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को फ़्लोर टेस्ट पास कर लिया। चौहान ने सदन में विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस दौरान कांग्रेस का एक भी विधायक सदन में उपस्थित नहीं रहा। बीजेपी के पास बहुमत के लिये ज़रूरी विधायकों की संख्या से ज़्यादा सदस्य हैं, इसलिये उसने आसानी से फ़्लोर टेस्ट पास कर लिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को 27 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया। चौहान ने सोमवार को चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें शपथ दिलाई गई थी। 

कांग्रेस विधायकों की बग़ावत के बाद कमलनाथ ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री पद की दौड़ शुरू हुई थी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम इस दौड़ में सबसे आगे था। केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कमलनाथ सरकार को गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले नरोत्तम मिश्रा भी दौड़ में शामिल थे। लेकिन बाज़ी शिवराज के हाथ लगी। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें