कमलनाथ से असहमत शिवराज : एमपी में जो आया, यहीं का हो गया
कमलनाथ के यूपीऔर बिहार के लोगों पर दिए गए बयान का पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि मध्य प्रदेश में जो आता है यहीं का हो जाता है।
मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ के उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर दिए गए बयान का पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें : यूपी-बिहार के लोगों पर कमलनाथ का विवादास्पद बयान
चौहान ने ट्वीट किया है कि न कोई इधर का है, न कोई उधर का है। मध्य प्रदेश में जो आता है यहीं का हो जाता है।
मध्यप्रदेश में ना कोई इधर का हैं, ना कोई उधर का हैं। मध्यप्रदेश में जो भी आता हैं, यहाँ का हो कर ही बस जाता हैं। प्रदेश को हिंदुस्तान का दिल ऐसे ही नहीं कहते! क्यों ठीक कहा ना?
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 19, 2018
कमलनाथ ने कहा था, 'उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों के लोग यहाँ आते हैं और स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती। मैंने इससे जुड़ी फ़ाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।' उनके इस बयान को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था।