+
शिवसेना ने किए तेवर कड़े, कहा, सरकार में चाहिए बराबरी का हिस्सा

शिवसेना ने किए तेवर कड़े, कहा, सरकार में चाहिए बराबरी का हिस्सा

शिवसेना के नेता संजय राउत ने संकेत दिया है कि सरकार बनाने में वह बराबरी के हिस्से से कम पर राजी नहीं होगी।

शिवसेना के नेता संजय राउत ने संकेत दिया है कि सरकार बनाने में वह बराबरी के हिस्से से कम पर राजी नहीं होंगे। यह महत्वपूर्ण इसलिए है कि विधानसभा चुनावों में शिवसेना काफ़ी पीछे छूटती दिख रही है। अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 97 और शिवसेना 67 सीटों पर आगे चल रही हैं। 

एनडीवी ने ख़बर दी है कि संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी सरकार बनाते समय किसी कीमत पर 50:50 से कम के फ़ॉर्मूले से कम पर राजी नहीं होगी।

संजय राउत ने कहा : 

यह बीजेपी-शिवसेना सरकार होगी। इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हमें पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है। चुनाव में तो सीटें घटती-बढ़ती रहती हैं। हम उद्धव ठाकरे से बात करेंगे, वह मुख्य मंत्री से बात करेंगे। चुनाव के पहले ही हमारे बीच 50:50 का फॉर्मूला तय हुआ था।


संजय राउत, शिवसेना नेता

शिवसेना ने इस बार 126 सीटों पर चुनाव लड़ा। पिछले विधानसभा चुनावों में उसने सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 63 सीटें मिली थीं। बीजेपी को पिछले चुनाव में 122 सीटें मिली थीं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें