+
महाराष्ट्र में मुख्य मंत्री पद के दावे पर अड़ेगी शिवसेना?

महाराष्ट्र में मुख्य मंत्री पद के दावे पर अड़ेगी शिवसेना?

शिवसेना ने यह साफ़ कर दिया है कि अगली सरकार का मुख्य मंत्री उसी का होना चाहिए। क्या है मामला? 

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यह साफ़ संकेत दे दिया है कि वह अगली सरकार में मुख्य मंत्री पद पर दावा ही नहीं ठोकेंगे, इस पर जिद करेंगे और अड़ेंगे। उन्होंने गुरुवार शाम पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'सीएम कौन होगा, यह अहम सवाल होगा।'

शिवसेना विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन से उत्साहित है और वह सरकार पर दबाव बना कर ज़्यादा से ज़्यादा हासिल करने की रणनीति पर चल रही है। उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज़ोर देकर कहा कि वह अगली सरकार में शामिल तो होंगे, लेकिन सरकार का क्या स्वरूप होगा, यह इस पर निर्भर करता है कि अगला मुख्य मंत्री कौन होगा। 

इसके पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि चुनाव के पहले ही 50:50 का फ़ार्मूला तय हुआ था और पार्टी उससे कम पर किसी हालत में राज़ी नहीं होगी। 

इसके पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि चुनाव के पहले ही 50:50 का फ़ार्मूला तय हुआ था और पार्टी उससे कम पर किसी हालत में राज़ी नहीं होगी। 

अब तक के रुझान से पता चलता है कि शिवसेना 57 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 98 सीटों पर बढ़त बना चुकी है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें