असम, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी में 70% से ज़्यादा वोटिंग
लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान पूरा हो गया। देश के 11 राज्यों और एक केंद्र शासित क्षेत्र की 95 सीटों पर हुए मतदान में लोगों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। असम में 76.22, बिहार में 62.38, जम्मू कश्मीर में 45.5, कर्नाटक में 67.67, महाराष्ट्र में 61.22, मणिपुर में 67.15, ओडिसा में 57.97, तमिलनाडु में 66.36, उत्तर प्रदेश में 66.06, पश्चिम बंगाल में 76.42, छत्तीसगढ़ में 71.40 और पुडुचेरी में 76.19 फ़ीसदी मतदान हुआ।
इससे पहले शाम पाँच बजे तक 74.69 प्रतिशत वोट मणिपुर में पड़े थे। सबसे कम 43.37 प्रतिशत मतदान जम्मू-कश्मीर में हुआ था। लेकिन कश्मीर में हुआ यह मतदान अच्छा ही कहा जाएगा, क्योंकि लोग वहाँ अलगाववादियों के डर से वोट डालने से बचते रहते हैं। हालाँकि किसी संगठन ने दूसरे चरण के मतदान के बहिष्कार की अपील नहीं की थी, पर लोग वोट डालने से डरते तो हैं।
Total voter turnout for 2nd phase of #LokSabhaElections2019 is 61.12%. pic.twitter.com/mw2R25FLWC
— ANI (@ANI) April 18, 2019
गुरुवार के मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के ख़राब होने की छिटपुट घटनाएँ ही सामने आईं। लेकिन महाराष्ट्र में मतदान की रफ़्तार निहायत ही धीमी होने के बाद राज्य कांग्रेस ने कहा कि ईवीएम की वजह से ऐसा हो रहा है। उसने चुनाव आयोग की इसकी शिकायत भी की है।
पश्चिम बंगाल के रायगंज संसदीय क्षेत्र में सीपीएम और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच ज़ोरदार झड़पें हुईं। सीपीएम उम्मीदवार और मौजूदा सांसद मुहम्मद सलीम के काफ़िले पर पथराव हुआ। ख़बर यह भी है कि वहां ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई और एक मशीन को तोड़ दिया गया।
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ से नामांकन दाखिल किया है। यह सीट समाजवादी पार्टी के लिए काफ़ी सुरक्षित समझी जाती है। वैसे भी, महागठबंधन होने की वजह से मुख्य मुक़ाबला बीजेपी और सपा के बीच ही होगा। अखिलेश यादव ने केंद्र में सत्तारूढ़ दल को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी नफ़रत की दीवार खड़ी कर रही है, पर उनकी पार्टी इस दीवार को गिरा देगी।
SP Chief Akhilesh Yadav files nomination from Azamgarh parliamentary constituency. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/RBsiBnjUX4
— ANI UP (@ANINewsUP) April 18, 2019
बीजेपी प्रवक्ता पर जूता फेंका
बीजेपी प्रवक्ता जी.वी. एल नरसिम्हा राव पर दिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जूता फ़ेंका गया। जूता फेंकने वाले को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। राव मालेगाँव धमाका कांड की अभियुक्त साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से चुनाव मैदान में उतारने के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।#WATCH Delhi: Shoe hurled at BJP MP GVL Narasimha Rao during a press conference at BJP HQs .More details awaited pic.twitter.com/7WKBWbGL3r
— ANI (@ANI) April 18, 2019
पश्चिम बंगाल में हिंसक झड़पें
पश्चिम बंगाल के रायगंज से हिंसक झड़पों की खबरें आ रही हैं। वहां सीपीएम उम्मीदवार मुहम्मद सलीम की गाड़ी पर पथराव किया गया है। सीपीएम और राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच मार-पीट की ख़बरें भी आ रही हैं। यह ख़बर भी है कि वहाँ एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को तोड़ दिया गया।महाराष्ट्र कांग्रेस ने ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी ने कहा है कि ये ईवीएम ऐसे काम कर रहे हैं कि कुछ सीटों पर बहुत ही धीमी गति से मतदान हो रहे हैं। नांदेड़, सोलापुर और कुछ दूसरी सीटों पर बेहद धीमी गति से वोट पड़ रहे हैं।
सांसद और बुलंदशहर से बीजेपी उम्मीदवार भोला सिंह को किसी भी बूथ में घुसने से रोक दिया गया है। उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से बहस की थी। ज़िला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि वे किसी भी बूथ पर अंदर न जाएँ। उन्हें इस बाबत नोटिस दिया गया है।
अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम ने लखनऊ से नामाकंन भरा, वह समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार के रूप में गृह मंत्री राजनाथ सिंह को टक्कर दे रही हैं। शत्रुघ्न बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए। वह पटना साहिब से केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे हैं।
बिहार में सुबह 11 बजे तक 18.97 फ़ीसदी हुई वोटिंग। उत्तर प्रदेश में 24.31 प्रतिशत मतदान।
पश्चिम बंगाल के इसलामपुर क्षेत्र में चोपरा बूथ पर वोट डाले जाने से रोके जाने का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर सुरक्षा बलों ने आँसू गैस के गोले छोड़े और लाठी जार्च किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नेशनल हाइवे-34 पर जाम लगा दिया था। पुलिस ने उन्हें खदेड़ा।
WB: Security personnel lob tear gas shells and lathi charge locals as they block NH-34 in protest after unknown miscreants allegedly prevented them from casting their votes at Digirpar polling booth in Chopra, in Islampur subdivision of North Dinajpur. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/XukT8B8Aol
— ANI (@ANI) April 18, 2019
मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी अनिल कुंबले ने किया मतदान। पत्नी साथ मतदान करने के बाद उन्होंने ट्वीट किया। उन्होंने अपनी तसवीर ट्वीट कर लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने वोट किया है?
तमिलनाडु के गुम्मुडीपुन्डी में चुनाव का बॉयकॉट। औद्योगिक प्रदूषण के ख़िलाफ़ 500 लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार।
In Gummudipoondi in Tamil Nadu, over 500 residents are boycotting the #LokSabhaElections2019 protesting the industrial pollution from a nearby factory which they claim was reopened recently. | 📷: K. Pichumani pic.twitter.com/wTC58jm410
— The Hindu (@the_hindu) April 18, 2019
बुर्क़े पर फिर बवाल
बुर्के में फ़र्ज़ी वोटिंग का मुद्दा फिर उठा। अमरोहा से बीजेपी उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर ने कहा कि बुर्के में वोटिंग करता हुआ एक पुरुष पकड़ा गया। पर उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की कि उस व्यक्ति की कोई तसवीर ली गई है। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति को पुलिस अपने साथ ले गई है। पहले चरण के मतदान में भी बीजेपी के उम्मीदवार संजीव बालियान ने कहा था कि बुर्क़े में महिलाएँ एक से अधिक बार वोट डाल कर जा रही हैं। चुनाव आयोग ने इससे इनकार किया था।बुजुर्गों ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बिहार में 90 साल की एक महिला ने किया मतदान।
Bihar: 90-year-old Urmila and Usha cast their votes at polling booth number 39 in Bhagalpur. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/EkKDEasr7W
— ANI (@ANI) April 18, 2019
पहले दो घंटों में लगभग 9 प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार में 12 प्रतिशत तो उत्तर प्रदेश में 9 प्रतिशत वोटिंग। असम में सबसे ज़्यादा तो तमिलनाडु में सबसे कम मतदान। महाराष्ट्र में मतदान बेहद धीमा।
#LokSabhaElections2019 :Polling percentage recorded in Assam (5 seats)-9.51%,J&K (2 seats)-0.99%,Karnataka (14 seats)1.14%, Maha(10)-0.85%,Manipur(1)-1.78%,Odisha(5)-2.15%, TN(38)-0.81%, Tripura(1)-0.00%, UP(8)-3.99%, WB(3)-0.55%, Chhattisgarh(3)-7.75% & Puducherry-1.62%,till 9am pic.twitter.com/3pRbUFjdl4
— ANI (@ANI) April 18, 2019
कई जगह सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुँचने लगे, वहाँ लम्बी-लम्बी लाइनें लगने लगी। कई जगहों पर चुनाव कर्मचारियों ने मतदान केंद्रों को काफ़ी सजाया और पहले आने वाले मतदाताओं का फूलों से स्वागत किया।
Assam: Outside visuals from polling station number 37&38 in Nagaon parliamentary constituency, ahead of the voting for #LokSabhaElections2019. 5 out of 14 parliamentary constituencies of Assam will go to polls today in the second phase of elections. pic.twitter.com/5mP0RRlmmM
— ANI (@ANI) April 18, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई है कि दूसरे चरण का मतदान लोकतंत्र को और मजबूत करेगा। उन्होंने युवाओं से कहा है कि वे ज़रूर मतदान करें।
Dear Citizens of India,
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2019
Phase 2 of the Lok Sabha polls start today. I am sure all those whose seats are polling today will strengthen our democracy by exercising their franchise.
I hope more youngsters head to the polling booths and vote!
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर संसदीय क्षेत्र में भी सुबह ही मतदान शुरु हो गया। यहाँ भी अलगाववादियों की परवाह किए बग़ैर लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पँहुचे।
Jammu & Kashmir: People queue up outside polling station number 02 in Doda under Udhampur parliamentary constituency. Voting begins at 7 AM. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/cvroaciqet
— ANI (@ANI) April 18, 2019
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और तमिल फ़िल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत सुबह-सुबह मतदान करने वालों में शामिल हैं।
Tamil Nadu: Actor turned politician Rajinikanth casts his vote at the polling station in Stella Maris College, in Chennai Central parliamentary constituency. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/NfD3llN4J1
— ANI (@ANI) April 18, 2019