दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों-पुलिस में झड़प, हिंसा
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में शनिवार दोपहर को पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 पुलिस अधिकारी चोटिल हुए हैं। इनमें एक एडिशनल डीसीपी और दो एसएचओ भी शामिल हैं। इसके अलावा 8 वकीलों को भी चोट आई है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हिंसा में 12 बाइकों, 1 पुलिस जिप्सी और 8 जेल वाहनों को नुक़सान पहुंचा है। मामले की जाँच के लिए विशेष पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में टीम बना दी गई है।
Delhi Police on scuffle b/w Delhi police&lawyers at Tis Hazari Court: 20 police officials (including 1 Add'l DCP & 2 SHOs) & 8 advocates sustained injuries. 12 bikes,1 police Gypsy & 8 jail vans damaged. Inquiry team headed by a Special CP will inquire into the matter. pic.twitter.com/BBv2VVi7X9
— ANI (@ANI) November 2, 2019
बताया जाता है कि अदालत की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर यह विवाद हुआ, जिसमें पुलिसकर्मी ने वकील पर फ़ायर झोंक दिया। इसके जवाब में वकीलों ने पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी और सड़कों पर जाम लगा दिया। वकीलों ने आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ़्तार करने की भी माँग की।
पुलिस और वकीलों के बीच झगड़े के बाद अदालत परिसर में तनाव का माहौल बन गया और हालात को संभालने के लिये मौक़े पर अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया।
बार काउंसिल ऑफ़ दिल्ली के चेयरमैन केसी मित्तल ने वकीलों पर हमले की निंदा की है। मित्तल ने कहा कि हमले में घायल हुए एक वकील की हालत गंभीर है और एक वकील को लॉकअप में पीटा गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी को नौकरी से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
KC Mittal, Chairman, Bar Council of Delhi: We strongly condemn brutal unprovoked attack on lawyers by police at Tis Hazari Court. One lawyer critical. A young lawyer was beaten in lockup, a high-handedness of police.They should be dismissed&prosecuted. We stand with Delhi lawyers
— ANI (@ANI) November 2, 2019