+
सऊदी ड्रोन हमले का असर भारतीय शेयर बाज़ार पर, सेंसेक्स टूटा 642 अंक

सऊदी ड्रोन हमले का असर भारतीय शेयर बाज़ार पर, सेंसेक्स टूटा 642 अंक

सऊदी अरब में अरैमको के तेल संयंत्रों पर हमले के बाद भारतीय शेयर बाज़ार बुरी तरह गिरा, बीएसई सेंसेक्स 642 अंक टूटा। बीएसई के 30 में से 27 शेयर घाटे में बंद हुए। 

सऊदी अरब स्थित दो तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमलों का भारतीय पूंजी बाज़ार पर तात्कालिक असर यह पड़ा कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदनशीस सूचकांक सेंसेक्स 642 अंक टूटा और 36,481 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ़्टी भी नीचे गिर कर 10,800 अंक पर बंद हुआ। 

सऊदी अरब की घटना से यह डर फैला कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर उसका बुरा असर पड़ेगा, तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से पहले से ही मंदी में चल रही अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमराएगी। बाज़ार पर इसके असर को इससे समझा जा सकता है कि सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सिर्फ़ 3 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुई, बाकी सभी 27 कंपनियों के शेयरों की कीमतें गिरी हुई थीं। 

 - Satya Hindi

financialexpress.com

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी कारोबार की शुरुआत से ही मंदी का ज़ोर था, दिन भर मंदड़ियों का दबाव रहा और अंत में यह 10,800 पर बंद हुआ। 

दूसरी ओर भारतीय मुद्रा रुपया और कमज़ोर हुआ, यह 71.95 तक पहुँच गया, यानी एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 71.95 रुपए हो गई। 

इसके एक दिन पहले ही बीएसई का सूचकांक 262 अंक टूट कर 37,123.31 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 79.80 अंक टूट कर 10,996.10 अंक पर बंद हुआ था। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें