सदस्यता से इनकार पर कांग्रेस बोली, सपना झूठ बोल रही हैं
अपनी नृत्य कला से मंच पर तहलका मचाने वाली सपना चौधरी ने अब राजनीति में भी हलचल मचा दी है। और यह हलचल इस बात पर है कि वह कांग्रेस में शामिल हुई हैं या नहीं।
दरअसल, एक दिन पहले ही सपना के कांग्रेस में शामिल होने की ख़बर आयी थी, लेकिन अब रविवार को सपना ने कांग्रेस में शामिल होने की ख़बर को ही ख़ारिज़ कर दिया है। कांग्रेस ने भी सबूत पेश कर दावा किया कि वह झूठ बोल रही हैं और शनिवार को ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। बता दें कि कांग्रेस में सपना के शामिल होने पर मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा था कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में इसका बड़ा फ़ायदा होगा और बीजेपी को इससे नुक़सान हो सकता है। सपना चौधरी के चाहने वाले हिंदी भाषी राज्यों में अच्छी-ख़ासी संख्या में हैं और युवाओं में तो उनका काफ़ी ज़्यादा क्रेज है।
सपना चौधरी और कांग्रेस रविवार को तब आमने-सामने आ गये जब सपना ने ख़ुद के कांग्रेस में शामिल होने का खंडन किया और कहा कि वह कांग्रेस में शामिल नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका गाँधी के साथ मेरी तसवीर पुरानी है और मैं किसी भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी नहीं करूँगी।
#WATCH Haryanavi singer & dancer Sapna Chaudhary says, "I have not joined the Congress party. The photograph with Priyanka Gandhi Vadra is old." #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/brcvaKOAIQ
— ANI (@ANI) March 24, 2019
सपना के रविवार को दिये बयान के बाद किसी किरकिरी से बचने के लिए यूपी कांग्रेस के सचिव नरेंद्र राठी ने सपना के साथ अपनी एक तसवीर को शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता फॉर्म भरकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। तसवीर में सपना चौधरी कागज पर कुछ लिखती हुई दिख रही हैं। राठी ने सपना के सदस्यता फॉर्म को भी दिखाया, जिस पर उनकी तसवीर और जिसके मुताबिक़ उन्होंने 5 रुपये का सदस्यता शुल्क जमा किया है। उन्होंने दावा किया कि फॉर्म भरने की तारीख़ 23 मार्च 2019 दर्ज है और इस सदस्यता फॉर्म में सपना चौधरी के हस्ताक्षर भी हैं।
Narendra Rathi (in pic 1 from yesterday with Sapna Chaudhary), UP Congress Secretary: Sapna Chaudhary came and filled the membership form herself, her signature is on it. Her sister also joined the party yesterday, we have both of their forms. pic.twitter.com/tKIh0eWLxU
— ANI (@ANI) March 24, 2019
बता दें कि एक दिन पहले ही, शनिवार रात को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने सपना की प्रियंका गाँधी गाड्रा के साथ तसवीर ट्वीट करते हुए उनका कांग्रेस में स्वागत किया था।
सपना चौधरी जी का कांग्रेस परिवार में स्वागत ! pic.twitter.com/I0yLHWTm0k
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) March 23, 2019
कई दिनों से अटकलें थीं कि वह कांग्रेस में शामिल होंगी और उन्हें मथुरा में बीजेपी की हेमामालिनी के ख़िलाफ़ चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।