+
सदस्यता से इनकार पर कांग्रेस बोली, सपना झूठ बोल रही हैं

सदस्यता से इनकार पर कांग्रेस बोली, सपना झूठ बोल रही हैं

एक दिन पहले ही सपना के कांग्रेस में शामिल होने की ख़बर आयी थी, लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की ख़बर को ही ख़ारिज़ कर दिया है। कांग्रेस ने भी सबूत पेश कर दावा किया कि वह झूठ बोल रही हैं।

अपनी नृत्य कला से मंच पर तहलका मचाने वाली सपना चौधरी ने अब राजनीति में भी हलचल मचा दी है। और यह हलचल इस बात पर है कि वह कांग्रेस में शामिल हुई हैं या नहीं। 

दरअसल, एक दिन पहले ही सपना के कांग्रेस में शामिल होने की ख़बर आयी थी, लेकिन अब रविवार को सपना ने कांग्रेस में शामिल होने की ख़बर को ही ख़ारिज़ कर दिया है। कांग्रेस ने भी सबूत पेश कर दावा किया कि वह झूठ बोल रही हैं और शनिवार को ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। बता दें कि कांग्रेस में सपना के शामिल होने पर मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा था कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में इसका बड़ा फ़ायदा होगा और बीजेपी को इससे नुक़सान हो सकता है। सपना चौधरी के चाहने वाले हिंदी भाषी राज्यों में अच्छी-ख़ासी संख्या में हैं और युवाओं में तो उनका काफ़ी ज़्यादा क्रेज है।

सपना चौधरी और कांग्रेस रविवार को तब आमने-सामने आ गये जब सपना ने ख़ुद के कांग्रेस में शामिल होने का खंडन किया और कहा कि वह कांग्रेस में शामिल नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका गाँधी के साथ मेरी तसवीर पुरानी है और मैं किसी भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी नहीं करूँगी।

सपना के रविवार को दिये बयान के बाद किसी किरकिरी से बचने के लिए यूपी कांग्रेस के सचिव नरेंद्र राठी ने सपना के साथ अपनी एक तसवीर को शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता फॉर्म भरकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। तसवीर में सपना चौधरी कागज पर कुछ लिखती हुई दिख रही हैं। राठी ने सपना के सदस्यता फॉर्म को भी दिखाया, जिस पर उनकी तसवीर और जिसके मुताबिक़ उन्होंने 5 रुपये का सदस्यता शुल्क जमा किया है। उन्होंने दावा किया कि फॉर्म भरने की तारीख़ 23 मार्च 2019 दर्ज है और इस सदस्यता फॉर्म में सपना चौधरी के हस्ताक्षर भी हैं। 

बता दें कि एक दिन पहले ही, शनिवार रात को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने सपना की प्रियंका गाँधी गाड्रा के साथ तसवीर ट्वीट करते हुए उनका कांग्रेस में स्वागत किया था। 

कई दिनों से अटकलें थीं कि वह कांग्रेस में शामिल होंगी और उन्हें मथुरा में बीजेपी की हेमामालिनी के ख़िलाफ़ चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें