+
कम्युनिटी गाइडलाइंस के उल्लंघन पर संसद टीवी का यू-ट्यूब चैनल बंद!

कम्युनिटी गाइडलाइंस के उल्लंघन पर संसद टीवी का यू-ट्यूब चैनल बंद!

हाल ही में शुरू हुए संसद टीवी के यू-ट्यूब चैनल क्या इसके कम्युनिटी गाइडलाइंल जैसे मामूली निर्देशों का भी पालन नहीं कर रहा था? आख़िर उस चैनल का खाता बंद क्यों कर दिया गया?

संसद टीवी का यू-ट्यूब चैनल टर्मिनेट यानी बंद कर दिया गया है। ऐसा क्यों किया गया, इसका जवाब संसद टीवी के यू-ट्यूब चैनल पर लिखा आ रहा है जिसका मोटा-मोटा अर्थ यह है कि यू-ट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के लिए इस खाते को बंद कर दिया गया है। तो सवाल है कि संसद टीवी भी क्या कम्युनिटी गाइडलाइंस यानी सामुदायिक दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था?

यू-ट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइंस में आम तौर पर निर्देश होते हैं कि ऐसी चीजों का ही प्रसारण किया जा सकता है जो उस देश के नियम-क़ानून का उल्लंघन नहीं करता हो और भड़काऊ, हिंसा को बढ़ावा देने वाला, अश्लील जैसी सामग्री नहीं हो। 

संसद टीवी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के साथ-साथ रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण करता है। लेकिन संसद टीवी के यू-ट्यूब खाते को मंगलवार की सुबह यह कहते हुए बंद कर दिया गया कि यू-ट्यूब के सामुदायिक दिशानिर्देशों का उल्लंघन हुआ है।

हालाँकि, यह तुरंत साफ़ नहीं हो पाया कि संसद टीवी यू-ट्यूब चैनल द्वारा किन दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया था। यू-ट्यूब की ओर से भी अभी तक यह नहीं साफ़ किया गया है कि वास्तविक वजह क्या है। इस मामले में संसद टीवी ने बयान जारी किया है। 

संसद टीवी ने कहा है, ‘15 फरवरी, 2022 को संसद टीवी के यू-ट्यूब चैनल पर कुछ स्कैमस्टरों ने हमला किया था। यू-ट्यूब सुरक्षा ख़तरे को ठीक कर रहा है और इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल किया जाएगा।’ बयान में कहा गया है कि "हमलावरों ने इसके साथ ही चैनल का नाम बदलकर 'Ethereum' कर दिया था। हालाँकि, संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने इस पर तुरंत काम किया और सुबह क़रीब साढ़े तीन बजे संसद टीवी चैनल को बहाल कर दिया।"

यू-ट्यूब की वेबसाइट के अनुसार इसके सामुदायिक दिशानिर्देशों में साफ़ तौर पर बताया गया है कि 'किस प्रकार की सामग्री की अनुमति नहीं है'। और यह दिशानिर्देश इस प्लेटफॉर्म के वीडियो, वीडियो पर टिप्पणियों के साथ-साथ लिंक और थमनेल सहित सभी प्रकार की सामग्री पर लागू होते हैं।

इसके अनुसार, इन दिशानिर्देशों को सभी पर समान रूप से लागू करने के लिए मशीन और इंसानों द्वारा समीक्षा का संयोजन किया गया है।

दिशानिर्देश में कहा गया है, 'हमारी नीतियों का उद्देश्य यू-ट्यूब को एक सुरक्षित समुदाय बनाना है, हालाँकि अभी भी क्रिएटरों को व्यापक अनुभव और दृष्टिकोण साझा करने की स्वतंत्रता है।'

आम तौर पर स्पैम और धोखाधड़ी, संवेदनशील सामग्री, नकली जुड़ाव, बाल सुरक्षा, छद्म रूप, नग्नता और यौन सामग्री, आत्महत्या और आत्म-चोट, और अश्लील भाषा जैसे कारणों की वजह से यू-ट्यूब वीडियो को निलंबित कर देता है या खाते को बंद कर देता है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें