+
महाराष्ट्र में शिवसेना का ही होगा मुख्य मंत्री, संजय राउत का दावा

महाराष्ट्र में शिवसेना का ही होगा मुख्य मंत्री, संजय राउत का दावा

शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना का ही आदमी मुख्य मंत्री बनेगा। उन्होंने कहा है कि आम जनता यही चाहती है और उन्होंने इसके लिए ही पार्टी को वोट दिया है। 

शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना का ही आदमी मुख्य मंत्री बनेगा। उन्होंने कहा है कि आम जनता यही चाहती है और उन्होंने इसके लिए ही पार्टी को वोट दिया है। 

संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि शिवसेना फ़ैसला कर लेगी तो सरकार बनाने के लिए ज़रूरी संख्या को जुटा लेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि महाराष्ट्र के लोगों ने 50-50 फ़ॉर्मूले के तहत सरकार बनाने का जनादेश दिया है, लोग शिवसेना का मुख्यमंत्री चाहते हैं।

राउत ने कहा कि सरकार गठन पर बीजेपी और शिवसेना के बीच अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार गठन पर बीजेपी को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया गया है क्योंकि वे लोग बड़े लोग है।

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए चल रही उठापटक के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने की हैसियत रखती है। इसके साथ ही उन्होंने फिर से बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी को अहंकार को छोड़ना चाहिए।  

संजय राउत ने ट्विटर पर ट्वीट कर महाराष्ट्र में बीजेपी नेतृत्व पर ज़बरदस्त हमला बोला और पार्टी को 'घमंडी' क़रार दिया। उन्होंने ट्विट किया, 'साहिब...मत पालिए, अहंकार को इतना, वक़्त के सागर में कईं, सिकन्दर डूब गए..!*'

बता दें कि संजय राउत ने गुरुवार को ही एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाक़ात की है। पवार से मुलाक़ात के बाद संजय राउत ने उसे गुप्त नहीं रखा। उन्होंने मीडिया के सामने आकर कहा कि वह उन्हें दीपावाली की बधाई देने गए थे और इस दौरान उनसे प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर भी चर्चा की। राउत और पवार के बीच यह मुलाक़ात क़रीब आधे घंटे तक चली। इससे पहले शिवसेना भवन में हुई बैठक में उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस के बयान की निंदा करते हुए कह दिया- 'मुख्यमंत्री पद हमारा है, यह हमारी माँग ही नहीं -हमारी ज़िद भी है।’ 

बता दें कि राज्य की 288 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने 105 सीटें जीती हैं, जबकि शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें