समझौता ब्लास्ट, किस्त 5: हत्या मामले में फ़रार को छुपाया असीमानंद ने
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी हो ही नहीं सकता और हिंदुओं को आतंकवाद से जोड़कर उनको बदनाम करने का काम कांग्रेस ने किया है। उनका यह बयान हाल में समझौता ब्लास्ट में आए फ़ैसले से प्रेरित लगता है जिसमें असीमानंद और दूसरे अभियुक्त ‘NIA द्वारा जानबूझकर छुपाए गए सबूतों के कारण’ बरी हो गए थे। मोदी इस बात को छिपा गए कि धर्म के नाम पर नफ़रत किसी को भी आतंकवादी बना सकती है चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो या ईसाई। औरों की छोड़ भी दें तो नाथूराम गोडसे का नाम कोई कैसे भूल सकता है जिसने गाँधीजी की इसीलिए हत्या की थी कि (उसके हिसाब से) उन्होंने हिंदुओं के साथ अन्याय किया था।
ख़ैर, असीमानंद बरी हो गए हालाँकि उन्होंने ख़ुद पहले अदालत के सामने और बाद में एक पत्रकार के सामने अपना गुनाह क़बूला था। इस इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया था कि उन्होंने बाक़ी सबको बचाने के लिए सारा दोष अपने ऊपर ले लिया था। इन बाक़ियों में प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी थीं जो मालेगाँव धमाकों में अभी मुख्य अभियुक्त हैं।
समझौता ब्लास्ट की आज की कड़ी में हम जानेंगे कि असीमानंद ने कैरवैन की पत्रकार लीना रघुनाथ से अपनी बातचीत में प्रज्ञा सिंह और उनकी भूमिका के बारे में क्या कहा था
‘तुम आश्रम में आराम से रहो’
अपने दूसरे इंटरव्यू में लीना ने असीमानंद से पूछा कि प्रज्ञा सिंह को उनके बारे में कैसे पता चला और क्यों वे उनसे मिलने उनके आश्रम में आईं।लीना : प्रज्ञा सिंह और सुनील जोशी किसलिए आपसे मिलने आए
असीमानंद : प्रज्ञा पहले आई मिलने, सुनील जोशी बाद में आया। जब 1998 में मेरे बारे में ख़बरें छपीं (कि मैं ईसाइयों को हिंदू बना रहा हूँ) और उनको लगा कि संघ का कोई बंदा यह काम कर रहा है तो उनको लगा कि उनको मुझसे मिलना चाहिए।
वह (जोशी) मध्य प्रदेश में हुए एक मर्डर के केस में फ़रार चल रहा था। सो मैंने उससे कहा कि मेरे आश्रम में आओ और आराम से रहो। उस समय प्रज्ञा आश्रम के कामकाज़ में हिस्सा बँटा रही थी और अक़सर आया करती थी। सुनील जोशी ने सारी प्लानिंग की। मेन वही है। बाद में तो उसकी हत्या ही हो गई।
लीना : प्रज्ञा जी और सुनील जोशी - इनका अच्छा परिचय था
असीमानंद : परिचय - कोई-कोई बोलते थे उनके बारे में। पर मैंने नहीं देखा। दोनों साथ रहते थे। उनको साथ में काम करते देखकर अच्छा लगता था।लीना : प्रज्ञा के बारे में कुछ और बताइए।
असीमानंद : प्रज्ञा भोपाल में ABVP की फ़ुलटाइम मेंबर थी, तब वह संन्यासिनी नहीं थी। उसने मेरे बारे में सुना। फिर उसने किसी से संपर्क किया और कहा कि वह मुझसे मिलना चाहती है, और मुझसे मिलने डांग आई। बाद में उसने संन्यास ले लिया।
लीना : क्या आपके प्रभाव में आकर उन्होंने संन्यास लिया था
असीमानंद : उसने मुझसे पूछा था कि क्या वह मुझसे दीक्षा ग्रहण कर सकती है मैंने कहा, नहीं, मैं नहीं दे सकता। मैं इस योग्य नहीं हूँ। लायक़ नहीं हूँ मैं। कभी लायक़ बनूँ तब तक आप इंतज़ार मत करना।लीना : क्यों आप लायक़ क्यों नहीं हैं
असीमानंद : मैं संन्यासियों की परंपरा के अनुसार काम नहीं करता। आश्रम चलाना और संन्यासी की तरह जीना मेरा काम नहीं है। मैं आदिवासियों के बीच रहता हूँ और काम करता हूँ - वही मेरा मिशन है। स्वामीजी की पहचान अलग है।लीना : आपकी तरह के और लोग भी थे वनवासी कल्याण आश्रम में
असीमानंद : वनवासी कल्याण आश्रम संतों के लिए नहीं है।
‘आप अच्छा काम कर रहे हो’
लेकिन यह असीमानंद और प्रज्ञा की पहली मुलाक़ात नहीं थी। असीमानंद प्रज्ञा से 1995-96 में भोपाल में मिल चुके थे हालाँकि प्रज्ञा को वह मुलाक़ात याद नहीं थी। इसके बारे में असीमानंद ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया।लीना : अच्छा, तो यह बताइए कि प्रज्ञा के साथ आपकी पहली मुलाक़ात कैसी रही
असीमानंद : प्रज्ञा की एक पर्सनालिटी है। लड़के जैसी, छोटे-छोटे बाल थे। वह शर्ट और पैंट पहनती थी।लीना : तो आपने उनको क्या कहकर संबोधित किया
असीमानंद : प्रज्ञाजी।लीना : और उन्होंने आपको क्या कहकर संबोधित किया
असीमानंद : स्वामीजी। 1995-96 के आसपास की बात है, जब मैं भोपाल गया था और वहाँ वीएचपी की सुशीला जी के घर पर वह भी आई थी उनसे मिलने। जिस तरह की आक्रामकता थी उसमें, जिस तरह के हिंदुत्व की बात करती थी वह और उसका पहनावा, इस सबने मेरे मन में उसकी एक छाप छोड़ दी।
लीना : उनकी स्पीच में वह कौनसी बात थी, जिसने आपको प्रभावित किया
असीमानंद : नहीं, उस समय हममें ज़्यादा बात नहीं हुई। किसी ने हम दोनों का परिचय कराया और उससे कहा कि ये वनवासी आश्रम के असीमानंद हैं। बाद में जब मैंने सुना कि वह मुझसे मिलने डांग आ रही है तो मुझे लगा कि उसको हमारी पहली मुलाक़ात याद होगी। लेकिन उसे याद नहीं था। मैंने उसको याद दिलाया उस पहली मुलाक़ात का और कहा कि मेरा पहनावा ऐसा है कि तुमको याद रहना चाहिए था। लेकिन उस मुलाक़ात के बाद 3-4 साल हो चुके थे और वह उसे भूल चुकी थी।
लीना : जब वह आपसे मिलने आई तो उनके साथ और कौन था
असीमानंद : जब वह डांग में आई तो वह अकेली ही थी।लीना : यह मुलाक़ात किसने करवाई
असीमानंद : नवसारी के जयंतीभाई ने यह मीटिंग करवाई थी। वे डांग वाले मंदिर के ट्रस्टी थे।
लीना : एक और सवाल। आपको क्या कभी लगा कि सुनील जोशी और प्रज्ञा के कारण आपको बाद में कभी समस्या हो सकती है
असीमानंद : इसमें समस्या कोई नहीं है। क्या समस्या मैंने उनसे कह दिया कि मेरा अपना कार्यक्षेत्र है। मैं कोई और काम नहीं करूँगा। आप वह कर सकते हो। यह काम ग़लत नहीं है, अच्छा है। जो कर रहे हो, वो करना ही चाहिए। मंदिर पर जो आक्रमण हो रहा है, उसका बदला लेना ही चाहिए। आप लोग करो। तो वो लोग करने लगे। आश्रम एक केंद्र बन गया इसके लिए।
इसके बाद जनवरी 2014 में लीना ने असीमानंद से जो तीसरी बार बात की, उसमें भी प्रज्ञा का ज़िक्र आया। इस बातचीत में असीमानंद ने कहा कि उन्होंने अदालत के सामने दिए गए अपने क़बूलनामे में उन्हीं लोगों का नाम लिया जो या तो फ़रार थे या मारे जा चुके थे।
इसके अलावा प्रज्ञा और भरतभाई का नाम भी उन्होंने लिया था। वह कुछ ही दिन बाद हुए चौथे और अंतिम इंटरव्यू में यह भी स्पष्ट करते हैं कि उन्होंने प्रज्ञा को बचाने की पूरी कोशिश की।
‘प्रज्ञा निर्णायकों में थी’
लीना : क्या मैं आपसे एक सवाल पूछ सकती हूँ जब आपने वह क़बूलनामा दिया तो उसमें सारी ज़िम्मेदारी आपने सुनील जोशी और ख़ुद पर ले ली।असीमानंद : हाँ, मैंने सोचा, क्यों किसी और को इसमें इन्वॉल्व किया जाए। सबकी सज़ा मैं ही भुगत लूँगा। सुनील की तो मौत ही हो चुकी थी। मैं भी तो जोश में था ना।
लीना : लेकिन आपको तो पता था कि प्रज्ञा और दूसरे पहले ही जेल में थे।
असीमानंद : वह जेल में थे। लेकिन सीबीआई वालों की बातचीत से लगा कि वे प्रज्ञा और दूसरों को, यहाँ तक कि भरतभाई को भी गिरफ़्तार नहीं करेंगे। उनकी बातचीत से मुझे ऐसा आभास हुआ। लेकिन जब मैंने सारी बातें बतानी शुरू कीं तो उनका रवैया बदल गया। (उन्होंने कहा कि) अगर आप सबकुछ सही-सही बता दोगे तो हम वचन देते हैं कि हम भरतभाई और प्रज्ञा को गिरफ़्तार नहीं करेंगे। उस समय मुझे इसका भान तक नहीं था कि भरतभाई का ही सब किया-धरा है। (मैंने पूछा) आप उनको गिरफ़्तार नहीं करेंगे उन्होंने कहा, नहीं।
लीना : यानी आप उन सबको बचाना चाहते थे
असीमानंद : (उन्होंने पूछा) यानी भरतभाई ने जो कहा है, वह सब सच है हाँ, वह सब सच है। प्रज्ञा का इसमें कोई रोल नहीं था मैंने कहा, कोई रोल नहीं था। लेकिन भरतभाई उनको प्रज्ञा के बारे में पहले ही बता चुके थे - कि प्रज्ञा वहाँ थी।
लीना : सुधाकर द्विवेदी
असीमानंद : मुझे तो उन लोगों के नाम भी नहीं मालूम थे जो वहाँ थे।लीना : ओह, आपको उनके नाम तक नहीं मालूम थे
असीमानंद : वो (भरतभाई) सबका ट्रैक रखते थे और फोटो से सबको पहचानते थे। मैं केवल सुनील और संदीप डांगे को जानता था। मुझे तो लोकेश का नाम भी नहीं पता था। लेकिन लोकेश मीटिंग में निस्संदेह था।
लीना : यानी आप उनकी असली पहचान से वाक़िफ़ नहीं थे
असीमानंद : नहीं, मैं नहीं जानता था और वैसे भी कभी हमारा असली नाम नहीं बताया जाता था। और बताया भी नहीं जाना चाहिए।
लीना : हाँ, सही कह रहे हैं।
असीमानंद : मैंने कभी पूछा भी नहीं। इतने लोग आए, काफ़ी है। उनके नाम जानकर क्या करना है लेकिन भरतभाई ने सबके नाम बता दिए। उन्होंने कहा कि लोकेश था वहाँ। मुझे नहीं मालूम था। वे सभी का नाम लेने लगे (अस्पष्ट नाम) भी था, प्रज्ञा थी वहाँ। आप लोग इस जगह बैठकर बात कर रहे थे, सभी बात। कि भरतभाई के घर के (अस्पष्ट) के पीछे मैं, सुनील, प्रज्ञा और भरत बैठे थे और बातचीत की थी। जब वे सबकुछ जानते ही थे तो मुझे (अस्पष्ट) करना ही चाहिए। यह सब कौन किया मैंने किया। उड़ाने का मैंने किया। (सुधारकर बोलते हैं) सिर्फ़ ट्रेन के लिए मैंने कहा, सुनील ने किया।
लीना : ऐसा क्यों
असीमानंद : मैंने सोचा कि सुनील तो वैसे भी इस दुनिया में नहीं है। और तब पुलिस को संदेह हो जाएगा कि क्यों मैं सारी ज़िम्मेदारी ख़ुद पर ले रहा हूँ। उनको लगेगा कि मैं झूठ बोल रहा हूँ, कुछ छुपा रहा हूँ।
लीना : इस तरह आपने सबको बचा लिया
असीमानंद : किसको बचायालीना : प्रज्ञाजी और दूसरों को।
असीमानंद : जब मुझे पता लगा कि प्रज्ञा कुछ नहीं कहने वाली थी। भरतभाई ने बताकर रखा था। तब मैंने सोचा कि डिसीज़न में प्रज्ञा है, मैं क्यों बताऊँ हाँ, वो थी। जगह बताया कि यहीं मैं बैठा हूँ। सही निकला। और बोलते कि आप नहीं बोलेंगे ना तो भरतभाई को अरेस्ट नहीं करेंगे, आपके ख़िलाफ़ विटनेस करा देंगे। वो विटनेस देंगे। उसकी पत्नी को विटनेस खड़ा कर देंगे। पत्नी तो थी ही। दो विटनेस खड़ा हो जाएगा। ऐसा सबूत हो जाएगा।
तो… प्रज्ञा डिसीज़न में नहीं थी, मैं बोल रहा हूँ। (उन्होंने बोला) ठीक है, मान लेते हैं। लेकिन आपकी जगह में बैठी थी। बैठी तो थी, लेकिन सुन रही कि नहीं सुन रही, यह मालूम नहीं है (क्योंकि) मैंने तो सुनील को बताया था। ठीक है, प्रज्ञा को अरेस्ट नहीं करेंगे, भरत को भी अरेस्ट नहीं करेंगे। सीबीआई भरत को भी अरेस्ट करना नहीं चाहती थी।
समझौता ब्लास्ट में तो प्रज्ञा का नाम नहीं आया लेकिन 2008 में मालेगाँव में हुए बम धमाकों में अभियुक्त के रूप में उनका नाम है और मुंबई की NIA कोर्ट में उनपर मुक़दमा चल रहा है। जाँच एजेंसी NIA का रवैया प्रज्ञा के प्रति नरम लगता है और उसने प्रज्ञा को क्लीन चिट ही दे दी थी लेकिन NIA अदालत ने उसकी क्लीन चिट को ठुकराते हुए उनपर मुक़दमा चलाने का आदेश दिया है क्योंकि बम जिस बाइक पर रखा हुआ था, वह प्रज्ञा की थी। अदालती आदेश के बाद भी NIA यदि अदालत में सबूत ही पेश न करे या गवाहों को न बुलाए तो प्रज्ञा भी उसी तरह बच जाएँगी जिस तरह असीमानंद और दूसरे अभियुक्त बच गए हैं और मोदी सरकार और हिंदुत्ववादियों को फिर से यह कहने का मौक़ा मिल जाएगा कि हिंदू तो आतंकवादी हो ही नहीं सकता।