'लव जिहाद': एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा को हटाने की माँग क्यों?
सोशल मीडिया पर महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा र्शमा ट्रेंड कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफ़े की माँग की जा रही है। क्यों क्योंकि सोशल मीडिया पर ही महिला आयोग के ट्विटर हैंडल से उनके बारे में आए एक ट्वीट से लोग भड़क गए। यह इसलिए कि महिला आयोग की अध्यक्ष हैं और उनको 'महिला विरोधी' बताया जा रहा है। ट्विटर यूज़र उनके पुराने ट्वीट निकालकर उनसे सवाल पूछने लगे। इसके बाद रेखा शर्मा ने अपने पुराने कई ट्वीट डिलीट कर दिए। कुछ लोगों ने तो यह भी पूछा कि अब ट्वीट को छुपाने का मतलब क्या है लोग लगातार उनके इस्तीफे की माँग करते रहे।
रेखा शर्मा के बारे में ट्विटर पर इसकी शुरुआत तब हुई जब महिला आयोग ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट डाला। उस ट्वीट में उन्होंने 'लव जिहाद' के मामले बढ़ने का ज़िक्र किया। उस ट्वीट में कहा गया, 'हमारी अध्यक्षा रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात की और राज्य में महिला सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें कोविद-19 केंद्रों में महिला मरीजों के साथ छेड़छाड़ व बलात्कार और लव जिहाद के मामलों में वृद्धि शामिल हैं।'
Our Chairperson @sharmarekha met with Shri Bhagat Singh Koshyari, His Excellency, Governor of Maharashtra & discussed issues related to #womensafety in the state including defunct One Stop Centres, molestation & rape of women patients at #COVID centres & rise in love jihad cases pic.twitter.com/JBiFT477IU
— NCW (@NCWIndia) October 20, 2020
इस मामले में 'लव जिहाद' का ज़िक्र किए जाने से ही लोगों ने रेखा शर्मा को निशाने पर लिया। दरअसल, 'लव जिहाद' बहुत ही विवादास्पद शब्द है और इसको लेकर सरकारी तौर पर ऐसी कोई रिपोर्ट या आँकड़ा नहीं है जिससे इसके बारे में कोई पुष्ट बात कही जा सके। लेकिन अधिकतर दक्षिणपंथी और ट्रोल इन शब्दों के माध्यम से यह बताने की कोशिश करते रहे हैं कि मुसलिम एक साज़िश के तहत हिंदू लड़कियों को फँसा लेते हैं और उनसे शादी करते हैं।
इसी 'लव जिहाद' को अलग-अलग लोग तोड़-मरोड़ कर कई रूप में पेश करते रहते हैं और एक तरह से हिंदू-मुसलिम का एंगल देते रहे हैं। यहीं पर सवाल उठता है कि जब 'लव जिहाद' को पुष्ट करने वाला कोई आधार ही नहीं है तो महिला आयोग की अध्यक्ष पद पर बैठी महिला इस पर ऐसी बातें क्यों कह रही हैं। इसी को लेकर ट्विटर यूज़र ने रेखा शर्मा को निशाने पर लिया।
कांग्रेस की को-ऑर्डिनेटर लवण्या बल्लाल ने लिखा, 'मुझे खुशी है कि देश अब रेखा शर्मा को हटाने की माँग कर रहा है। यूपी में बलात्कार के मामलों को उठाने और बीजेपी नेताओं द्वारा महिलाओं के बारे में ग़लत टिप्पणी करने के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग करने पर मुझे कुछ महीने पहले एनसीडब्ल्यू और रेखा शर्मा द्वारा ब्लॉक कर दिया गया था।
यह शर्मनाक है कि उनकी जैसी महिला एनसीडब्ल्यू का नेतृत्व कर रही है।'
I am glad the nation is now demanding #SackRekhaSharma.
— Lavanya Ballal | ಲಾವಣ್ಯ ಬಲ್ಲಾಳ್ (@LavanyaBallal) October 20, 2020
I was blocked a few months ago by @NCW and Rekha Sharma for demanding action against raising rape cases in UP and the misogynistic remarks about women by bjp leaders
It’s a shame women like her are heading NCW pic.twitter.com/xV5cs2XpzG
इस विवाद के बढ़ने के बाद लोगों ने उनके पुराने ट्वीट निकालकर सवाल पूछने लगे कि आख़िर ऐसी महिला महिला आयोग की अध्यक्ष कैसे हो सकती है। ऋचा लखेरा नाम के ट्विटर यूज़र ने यही सवाल पूछा।
How did this lady even become chairperson @NCWIndia #RekhaSharma pic.twitter.com/2Z1GF7ROQL
— Richa Lakhera (@RICHA_LAKHERA) October 20, 2020
सैयद अर्श नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है, 'शर्म करें रेखा शर्मा। आप क्या महिलाओं को प्रोटेक्शन दोगे रेखा शर्मा को बर्खास्त करो।'
Shame on you @sharmarekha
— Er.Syed Arsh علی (@Ali_tweetsZ) October 20, 2020
Ap kya women's ko protection doge
Sack Rekha sharma pic.twitter.com/fP1khvPVnH
मशहूर पत्रकार अभिसार शर्मा ने ट्वीट किया, 'रेखा शर्मा इस्तीफा दें। रेखा शर्मा को हटाएँ।'
Resign @sharmarekha . Sack @sharmarekha !
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) October 20, 2020
जब इस पर काफ़ी ज़्यादा बवाल बढ़ने लगा तो रेखा शर्मा ने कहा, 'मैंने इस मुद्दे पर ट्विटर से शिकायत की है कि मेरे अकाउंट में संदिग्ध गतिविधि देखी गई है। इसकी जाँच की जा रही है। मैं ट्रोल्स को जवाब देना पसंद नहीं करूँगी।' इस पर ट्विटर यूज़र ने रेखा शर्मा की खिंचाई की। ट्वटिर यूज़र ने दावा किया कि रेखा शर्मा ने वे ट्वीट डिलीट कर दिए जिनमें उन्होंने अपने एकाउंट हैक किए जाने की बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि वह इसके ख़िलाफ़ ट्विटर से शिकायत करेंगी। इसको लेकर डॉ. नीमो शास्त्री नाम के ट्विटर यूज़र ने ट्वीट किया है।
These tweets are now deleted by Rekha Sharma. pic.twitter.com/fNNLMbSVbN
— Dr Nimo Shastri 🚩 (@niiravmodi) October 20, 2020
जब लोगों ने उनके पुराने ट्वीट निकालकर सवाल पूछने लगे तो उन्होंने कई ट्वीट डिलीट कर दिए। मशहूर पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने भी रेखा शर्मा के ऐसे ही एक ट्वीट पर सवाल उठाए और लिखा, 'सच में पीएमओ, कृपया अपने आँखों के तारे को बर्खास्त करें। एक महिला निकाय प्रमुख ने महिलाओं के साथ बलात्कार करने के लिए कहा।' लेकिन रेखा शर्मा ने बाद में अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
Seriously Please sack your gem @PMOIndia A women’s body chief asking for women to be raped https://t.co/hgNnw9bLC4
— Swati Chaturvedi (@bainjal) October 20, 2020
रुचिरा चतुर्वेदी नाम के यूज़र ने ट्वीट किया है, 'अब आपके ट्वीट को छिपाने का क्या मतलब है विश्वास नहीं कर सकती कि भारत के राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा इतनी घोर महिला विरोधी और प्रतिगामी हैं! रेखा शर्मा के नीचतापूर्ण ट्वीट्स के ख़िलाफ़ NCW क्या कार्रवाई करेगा'
What's the point of hiding your tweets now Cannot believe that the Chairperson of India's National Commission for Women is so deeply misogynistic and regressive! What action will NCW take against Rekha Sharma's vile tweets #SackRekhaSharma pic.twitter.com/k9IDPM2mLE
— Ruchira Chaturvedi (@RuchiraC) October 20, 2020
उनके पुराने ट्वीट को लेकर लगे आरोपों पर जवाब देने के प्रयास में रेखा शर्मा ने कहा कि उन्होंने 2012 से पहले ट्विटर का उपयोग नहीं किया था। हालाँकि, माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर उनका परिचय यह दर्शाता है कि वह 2009 से ट्विटर पर हैं। एक के बाद एक सफ़ाई देने के बाद भी रेखा शर्मा फँसती दिख रही हैं और ट्विटर पर उनके हटाए जाने का मामला लगातार ट्रेंड कर रहा है।