+
सचिन तेंदुलकर को कोरोना, ख़ुद को किया क्वरेंटाइन

सचिन तेंदुलकर को कोरोना, ख़ुद को किया क्वरेंटाइन

क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद इसका ऐलान करते हुए कहा है कि उन्होंने खुद को घर पर क्वरेन्टाइन कर लिया है। उन्होंने इसके साथ ही लोगों से कोरोना से जुड़े दिशा निर्देश का पालन करने की अपील की है। 

क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद इसका ऐलान करते हुए कहा है कि उन्होंने खुद को घर पर क्वरेन्टाइन कर लिया है। उन्होंने इसके साथ ही लोगों से कोरोना से जुड़े दिशा निर्देश का पालन करने की अपील की है। 

सचिन तेंदुलकर ने यह भी कहा है कि उनका पूरा परिवार कोरोना से सुरक्षित है। वे सभी कोरोना जाँच में निगेटिव पाए गए हैं। 

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, "मैं लगातार टेस्ट कराते आया हूँ और कोरोना से बचने के लिए सभी कदम उठाए। हालांकि, हल्के लक्षण के बाद आज मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। घर के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं।"

तेंदुलकर ने हाल ही में रायपुर में आयोजित हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेला था। वह इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे। इस मैच के पहले कोरोना जाँच कराई जाती है।

रिकॉर्ड मामले

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले आए हैं। बीते 24 घंटों में 36,902 मामले आए। मुंबई में भी लगातार तीसरे दिन 5 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए और यह आंकड़ा 5,515 रहा। राज्य में यह कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर है और हालात बिगड़ते जा रहे हैं। 

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने पूरे राज्य में रात के कर्फ्यू की घोषणा की है। सभी मॉल्स रात आठ बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। बीते तीन दिन में 1 लाख से ज़्यादा मामले आ चुके हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि यदि लोगों ने कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया तो कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। 

बीते 24 घंटों में एक्टिव मामलों में भी जबरदस्त उछाल आया और इनमें एक ही दिन में 32 हज़ार मामले बढ़ गए और कुल आंकड़ा 4.5 लाख से ज़्यादा हो गया। कोरोना संक्रमण के मामलों का यह आंकड़ा अचानक 40 से 50 और फिर 60 हज़ार तक पहुंच गया है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें