+
कीव में दाखिल हुई रूसी सेना: यूक्रेन के राष्ट्रपति

कीव में दाखिल हुई रूसी सेना: यूक्रेन के राष्ट्रपति

बीते कुछ घंटों से रूस की सेना लगातार कीव की तरफ आगे बढ़ रही थी और शहर के कई इलाकों में बम धमाके भी हो रहे थे। 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलिदीमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सेना उनके मुल्क की राजधानी कीव में पहुंच गई है। बता दें कि बीते कुछ घंटों से रूस की सेना लगातार कीव की तरफ आगे बढ़ रही थी और शहर के कई इलाकों में बम धमाके भी हो रहे थे। लेकिन अब जब खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस बात को स्वीकार किया है कि रूसी सेना राजधानी कीव में आ चुकी है तो समझा जाना चाहिए कि लड़ाई यूक्रेन के हाथ से निकल रही है और रूस भारी पड़ रहा है। 

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कोशिश यूक्रेन की सरकार को गिराने की है और ऐसा लगता है कि रूस ऐसा ही करेगा। 

पुतिन के खिलाफ प्रदर्शन

दूसरी और दुनिया के कई देशों में व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और उन्हें सजा देने की मांग की जा रही है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि रूस को आर्थिक रूप से पूरी तरह अलग-थलग कर दिया जाए। इस तरह के प्रदर्शन लंदन, बेरूत, लॉस एंजेलिस, मॉस्को, टोक्यो, जेरूसलम आदि शहरों में हुए हैं। 

कीव पर हवाई हमले होने की चेतावनी जारी की गई है और लोगों से कहा गया है कि वे तुरंत बचने के लिए किसी शेल्टर में चले जाएं। इससे पता चलता है कि हालात निश्चित रूप से खराब हो गए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने लोगों से कहा है कि वे सतर्क रहें और कर्फ्यू के नियमों का पालन करें। 

युद्ध के बीच यूक्रेन से लगातार लोग भागकर नजदीकी देशों पोलैंड आदि में शरण ले रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग मेट्रो स्टेशन, बंकरों आदि में छुप गए हैं। इससे पता चलता है कि लोग जबरदस्त खौफ में हैं।

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर कुछ और प्रतिबंध लगा दिए हैं और रूसी हमले को लेकर उन्होंने जी-7 देशों के नेताओं से भी बातचीत की है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें