+
हरियाणा के मुख्यमंत्री के पास नागरिकता साबित करने का काग़ज़ नहीं?

हरियाणा के मुख्यमंत्री के पास नागरिकता साबित करने का काग़ज़ नहीं?

क्या आप जानते हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास अपनी नागरिकता प्रमाणित करने लायक कोई काग़ज़ नहीं है।

क्या आप जानते हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास अपनी नागरिकता प्रमाणित करने लायक कोई काग़ज़ नहीं है। सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात सामने आई है। एनडीटीवी ने यह ख़बर छापी है। 

हरियाणा के पानीपत में रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता पी. पी. राठी ने एक आरटीआई आवेदन देकर पूछा था कि मुख्यमंत्री, उनके कैबिनेट सहयोगी और राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के पास उनकी नागरिकता से जुडा क्या दस्तावेज हैं?

एनडीटीवी के अनुसार, हरियाणा सरकार की जन सूचना अधिकारी पूनम राठी ने एक आरटीआई सवाल के जवाब में कहा कि 'उनके पास रिकॉर्ड में ऐसा कोई दस्तावेज़ नहीं है, जिससे इन लोगों की नागरिकता प्रमाणित होती हो।' उन्होंने कहा, 'मुमकिन है कि नागरिकता के दस्तावेज़ चुनाव आयोग के पास हों।'

 - Satya Hindi

मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनकी सरकार नेशनल सिटीजन्स रजिस्टर (एनआरसी) लागू करेगी। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें