दक्षिणपंथी समर्थक ही ट्विटर पर 'शेम ऑन बीजेपी' ट्रेंड क्यों करा रहे?
पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी पर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को निलंबित करने के मामले में अब बीजेपी के समर्थकों और दक्षिणपंथियों ने ही पार्टी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया लगता है। मंगलवार को ट्विटर पर 'ShameOnBJP' हैशटैग के साथ ट्रेंड करता रहा। कुछ नामचीन लोगों ने भी नूपुर शर्मा के समर्थन में ट्वीट तो किया है, लेकिन 'ShameOnBJP' हैशटैग का इस्तेमाल नहीं किया है।
दरअसल, ऐसी प्रतिक्रियाओं की शुरुआत तब हो गई थी जब बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित करने का फ़ैसला लिया गया। उन्होंने पैगंबर मुहम्मद साहब को लेकर टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पणी पर खाड़ी के देशों ने आधिकारिक तौर पर कड़ी आपत्ति जताई।
अब तक 15 देश इसे लेकर अपना जोरदार विरोध दर्ज करा चुके हैं। बीजेपी की ओर से नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद भी विरोध कम होता नहीं दिख रहा है। कहा जा रहा है कि सरकारी प्रतिक्रिया में ही इन्हें 'फ्रिंज एलिमेंट' यानी हाशिए के लोग कहने और दोनों को निलंबित करने के फ़ैसलों से बीजेपी ने उनके बयानों को ग़लत मान लिया है।
जो कथित तौर पर नफ़रत की भाषा बोल रहे हैं या जो आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके ख़िलाफ़ बीजेपी की कार्रवाई पर पार्टी के समर्थक ही क्यों भड़क गए? क्या सत्तारूढ़ दल का ट्रोल सेना पर नियंत्रण नहीं रहा? ये वो ट्रोल सेना है जिसे कभी राजनीतिक लाभ के लिए आगे बढ़ाया गया था।
बीजेपी के समर्थक नज़र आने वाले ट्विटर यूज़र राधाकृष्ण मिश्रा ने ट्वीट किया है, 'तो नए भारत में नूपुर जी को बीजेपी से बेदखल करने के लिए किसी भी इस्लामवादी का ट्वीट काफी है, क्या यह वही बीजेपी है जिसे हमने वोट दिया था, या यह कोई तथाकथित मास्टरस्ट्रोक है, बीजेपी वालों, एक दिल है कितनी बार तोड़ोगे।'
So in new india the tweet of any douchbag Islamist is enough for eviction of Nupur ji from bjp, is this the same bjp we voted for, or is this some so called masterstroke, bjp walo, ek dil h kitni baar todoge.#ShameOnBJP #नूपुर_नवीन_को_वापस_लो pic.twitter.com/fTNxCI3m6v
— Radhakrishna Mishra (@Radhakr93793510) June 5, 2022
कुछ यूजरों ने हालाँकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे निशाने पर नहीं लिया, लेकिन शीर्ष पद के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पक्ष लेने के लिए उन्हें एक कमजोर नेता के रूप में पेश करने की कोशिश की। एक ट्वीट में कहा गया, 'प्रिय हिंदुओं, भारत के प्रधानमंत्री के रूप में योगी जी की कल्पना करो।'
Dear Hindus, just imagine Yogi Ji as Prime Minister of India.#ArrestZubair#ShameOnBJP pic.twitter.com/YpxkPmMI64
— Tulsi (तुलसी) 🇮🇳 (@tulsi____) June 6, 2022
डॉ. मनोज दुबे नाम के यूज़र ने ट्वीट कर कहा है कि नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल दोनों शानदार काम कर रहे हैं और दोनों पर गर्व है। उन्होंने लिखा है कि दोनों को बाहर क्यों किया गया।
#NupurSharma proud on you #NaveenKumarJindal both doing great job. But Why you throw them out #ShameOnBJP #IsupportNupurSharma #नुपुर_शर्मा pic.twitter.com/vTVoJTdhJG
— Dr Manoj Dubey (@Drmanojdubey) June 6, 2022
फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने सीधे बीजेपी पर निशाना नहीं साधा, लेकिन नूपुर को दुर्गा बताते हुए ट्वीट किया, 'एक बार फिर से अर्बन नक्सली जीत गए। मैं नूपुर शर्मा के साथ खड़ा हूँ। आपके लिए अपने हैंडल को @NupurSharmaDurga में बदलने का समय आ गया है।'
Once again, #UrbanNaxals won.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 5, 2022
I stand with @NupurSharmaBJP. It’s time for you to change your handle to @NupurSharmaDurga
मोहनदास पाई ने लोगों का आह्वान किया है कि धार्मिक कट्टरता के खिलाफ नूपुर शर्मा का समर्थन करें...।
Support Nupur Sharma against religious bigotry - Sign the Petition! https://t.co/UGovXN0s5m via @ChangeOrg_India. Folks threats of violence is unacceptable, pl stand up against such threats
— Mohandas Pai (@TVMohandasPai) June 6, 2022
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी सीधे तौर पर तो बीजेपी पर कुछ नहीं बोला है, लेकिन उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'उनके देश हैं, इस्लामिक देश। मुसलमानों के अधिकारों की बात कर रहे हैं, आर्थिक बहिष्कार, नौकरियों से निकालने की बात खुलेआम। धर्म के नाम पर। हिन्दू इस विश्व के सेकंड क्लास नागरिक है। सिर्फ हिन्दू धर्म ऐसा है जिसका मजाक उड़ाना गाली देने की कोई सजा नहीं, बल्कि ईनाम मिलते हैं।'