+
दक्षिणपंथी अब टीचर विकास दिव्य कीर्ति के पीछे पड़े

दक्षिणपंथी अब टीचर विकास दिव्य कीर्ति के पीछे पड़े

जाने-माने शिक्षक विकास दिव्य कीर्ति के एक पुराने वीडियो को दक्षिणपंथी समूह मुद्दा बनाए हुए है। शनिवार को ट्विटर पर उन पर उनसे जुड़े संस्थान पर बैन लगाने की मांग का ट्रेंड भी कराया जा रहा है। जानिए जबरन खड़ा किया गया यह पूरा विवाद क्या हैः

यूपीएससी कोचिंग के लिए लोकप्रिय टीचर विकास दिव्य कीर्ति के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जहां उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं, वहां उनके समर्थन में भी लोग आए हैं। खुद विकास दिव्य कीर्ति ने अपनी सफाई भी दी है, लेकिन दक्षिणपंथी संगठन उनके पीछे हाथ धोकर पड़ा है। उनके खिलाफ ट्विटर पर आज शनिवार को भी ट्रेंड चलाया जा रहा है।

हाल ही में दक्षिणपंथी समूह ने कॉमेडियन वीर दास के बेंगलुरु शो पर इसी तरह शोर मचाकर बैन लगवा दिया था। हालांकि इन लोगों को यह तक नहीं मालूम था कि उस शो में वीर दास क्या बोलने वाले हैं। वीर दास की दो भारत वाली टिप्पणी को दक्षिणपंथी गिरोह ने अभी कर मुद्दा बना रखा है।

क्या है दिव्य कीर्ति का पूरा मामला

दक्षिणपंथी संगठनों ने विकास दिव्य कीर्ति की क्लासरूम का एक बहुत पुराना वीडियो तलाशा, उसे वायरल किया और फिर उसके बाद उस पर बवाल किया। इस पुराने वीडियो में टीचर विकास दिव्य कीर्ति क्लास में जाने-माने विचारक डॉ पुरुषोत्तम अग्रवाल के एक लेख का जिक्र कहते हुए बताते हैं कि राम ने रावण से हुए युद्ध को अपने कुल की मर्यादा के लिए हुआ युद्ध बताया था। यह बात राम ने सीता को संबोधित करते हुए कही थी। साथ ही उन्होंने लेख के हवाले से बताया कि राम ने सीता के लिए कुछ आपत्तिजनक शब्द बोले थे। फिर दिव्य कीर्ति उस वीडियो में कहते हुए नजर आते हैं कि वो उन अपशब्दों को अपनी जुबान पर नहीं लाना चाहते हैं लेकिन बताना तो पड़ेगा और उसके बाद वो उस लाइन को दोहराते हैं जो डॉ पुरुषोत्तम अग्रवाल के लेख में लिखी गई थी। सत्य हिन्दी पर हम उन लाइनों को प्रकाशित नहीं कर रहे हैं लेकिन आप उस वायरल वीडियो में उस टिप्पणी को सुन सकते हैं।

हालांकि डॉ पुरुषोत्तम अग्रवाल ने अपने लेख में वाल्मीकि रामायण का उल्लेख करते हुए इस घटना का संदर्भ बताया था। टीचर विकास दिव्य कीर्ति ने भी इस बात को साफ कर दिया था कि वाल्मीकि रामायण में यह सब लिखा है। लेकिन उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए तुलसीदास ने जो लिखा, उस पर भी बात होना चाहिए। 

विकास दिव्य कीर्ति ने शनिवार को भी इंडिया टुडे की एक वेबसाइट के मंच पर अपनी सफाई पेश कर दी लेकिन दक्षिणपंथी उनके खिलाफ अड़ा हुआ है। भोपाल में दिव्य कीर्ति के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन हो रहे हैं। देश के कई अन्य शहरों में दक्षिणपंथी संगठनों ने इसे मुद्दा बना दिया है। आइए, इस वीडियो में देखिए सारे मुद्दे को विकास दिव्य कीर्ति ने किस तरह साफ किया हैः

ट्विटर यूजर्स दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट को पूरी तरह बैन करने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि विकास दिव्य कीर्ति इसी इंस्टीट्यूट से जुड़े हुए हैं। ट्विटर पर शनिवार को हैशटैग #BanDrishtiIAS ट्रेंड कर रहा है। इस ट्वीट को देखिएः

इन्होंने अपनी नाराजगी इस तरह दिखाई हैः

ऐसा नहीं है कि इन्हें जवाब नहीं मिल रहा है। इस ट्वीट को गौर से पढ़िएः

इसी तरह का वाद विवाद ट्विटर पर जारी है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें