+
कोरोना : दिल्ली में 24 घंटे में रिकॉर्ड 348 मौतें, 24,331 नए मामले

कोरोना : दिल्ली में 24 घंटे में रिकॉर्ड 348 मौतें, 24,331 नए मामले

राजधानी में पिछले 24 घंटों में 348 लोगों की मौत कोरोना से हो गई, जो अब तक का रिकॉर्ड है। इस दौरान कोरोना के 24,331 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 

ऐसे समय जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक के प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर ठनी हुई है, राजधानी में पिछले 24 घंटों में 348 लोगों की मौत कोरोना से हो गई, जो अब तक का रिकॉर्ड है। इस दौरान कोरोना के 24,331 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 

इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 9,80,679 हो गई और सक्रिय कोरोना मामले बढ़कर 92,000 हो गए। रष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोना वायरस से 13,541 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 32% से ऊपर हो गई है। 

तेज़ी से बढ़ रहा है संक्रमण

इसके अलावा दिल्ली में बीते 24 घंटे में 23,572 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 8,75,109 पहुँच गई है। दूसरी ओर दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 75,037 लोगों ने कोरोना जाँच कराए हैं, जिससे दिल्ली में अब तक कोरोना जाँच कराने वालों की तादाद 1,66,31,245 पहुँच गई।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रहा है और इससे मरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। यहाँ मंगलवार को 28 हज़ार 395 नए मामले दर्ज किए गए थे। यह एक दिन में नए कोरोना मामले आने का उस समय तक का सबसे ज़्यादा आँकड़ा है।

इसके एक दिन पहले यानी सोमवार को क़रीब 23 हज़ार मामले आए थे और 240 लोगों की मौत हुई थी। रविवार को रिकॉर्ड 24 हज़ार केस दर्ज किए गए थे।

राजधानी में मंगलवार को 24 घंटे में 277 लोगों की मोतें हुईं। मंगलवार को 86 हज़ार से ज़्यादा जाँच की गई जिसमें से 32.82 फ़ीसदी लोग संक्रमित पाए गए। अब यहाँ सक्रिए कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 85 हज़ार से ज़्यादा हो गई है। 

राजधानी में इतने मरीज़ों के एक साथ आने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने लगी है। शहर के अस्पतालों में बेडों की काफ़ी ज़्यादा कमी है, दवाइयाँ कम पड़ रही हैं और ऑक्सीजन की भारी किल्लत चल रही है।

लॉकडाउन

बता दें कि दिल्ली में सोमवार को लॉकडाउन लगा दिया गया। यह सोमवार रात 10 बजे से एक हफ़्ते के लिए यानी अगले सोमवार की सुबह 6 बजे तक के लिए लागू होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अगले 6 दिनों में हम दिल्ली में और बिस्तरों की व्यवस्था करेंगे। हमारी सहायता करने के लिए हम केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हैं। लॉकडाउन अवधि का उपयोग ऑक्सीजन, चिकित्सा की व्यवस्था के लिए किया जाएगा। मैं सभी से दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध करता हूँ।'

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें