IPL 2022: कार्तिक की तूफानी पारी, आरसीबी ने राजस्थान को हराया
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के सीजन 15 के 13वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 169 रन बनाए।
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी की बदौलत यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की पारी की शुरुआत जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने की। राजस्थान को पहला झटका पारी के दूसरे ओवर में ही लगा जब बिली ने जायसवाल को 4 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद जोस बटलर का साथ देने के लिए मैदान में उतरे देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान की पारी को संभालते हुए 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन तक पहुंचा दिया। सातवें ओवर में आकाशदीप की गेंद पर डेविड विली ने बटलर का कैच छोड़ दिया।
बटलर ने अगली ही गेंद पर छक्का लगाकर इसका जश्न भी मनाया। राजस्थान ने अपने 50 रन आठवें ओवर में पूरे कर लिए थे।
राजस्थान की पारी का दसवां ओवर फेंकने आए हर्षल पटेल ने देवदत्त पडिक्कल को 37 रनों के स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया। उस समय राजस्थान का स्कोर 76 रन था। इसके बाद मैदान में उतरे राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने आते ही एक चौका लगाया लेकिन आरसीबी के स्पिनर वानिंदू हसरंगा ने अपनी ही गेंद पर कैच करके सैमसंग को पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद मैदान में उतरे सिमरन हेटमायर ने जोस बटलर के साथ मिलकर राजस्थान की पारी को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया।
दोनों ही बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। राजस्थान ने 17वें ओवर में तीन विकेट पर 118 रन बना लिए थे। इसके बाद बटलर और हेटमायर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया। इसी बीच बटलर ने 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।
हेटमायर 31 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि बटलर ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली। इस तरह से राजस्थान ने आरसीबी के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा। आरसीबी की तरफ से डेविड विली, वानिंदू हसारंगा और हर्शल पटेल ने एक-एक विकेट लिया।
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए आरसीबी की सलामी जोड़ी कप्तान फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत मैदान में उतरी। आरसीबी ने पावर प्ले में बगैर किसी नुकसान के 48 रन बना लिए थे। आरसीबी को पहला झटका डुप्लेसी के रूप में लगा। छक्का लगाने की कोशिश में डुप्लेसी ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट हो गए। डुप्लेसी ने 20 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली।
आरसीबी का दूसरा विकेट 61 रन के स्कोर पर गिरा जब अनुज रावत नवदीप सैनी की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे। आरसीबी को युज़वेंद्र चहल ने दोहरा झटका नौवें ओवर में दिया। चहल ने पहले विराट कोहली को रन आउट किया उसके बाद डेविड विली को शून्य के स्कोर पर बोल्ड करके आरसीबी को मुश्किल में डाल दिया। 62 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद आरसीबी दबाव में आ गई।
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने तेज बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को 14वें ओवर में 5 विकेट पर 109 रन तक पहुंचा दिया। दिनेश कार्तिक ने तेज बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की उम्मीदों को जिंदा रखा। बेंगलुरु को 30 गेंदों में 45 रनों की जरूरत थी। शाहबाज अहमद दिनेश कार्तिक आरसीबी को जीत के दरवाजे पर ले गए थे लेकिन तभी शाहबाज अहमद को ट्रेंट बोल्ट ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
शाहबाज ने 26 गेंदों पर 45 रनों की तेज पारी खेली। आरसीबी को आखिरी 2 ओवरों में 15 रनों की जरूरत थी। इस तरह से आरसीबी ने 5 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया।
राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और युज़वेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए जबकि नवदीप सैनी को एक विकेट मिला। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु की टीम आईपीएल की अंक तालिका में दो जीत और एक हार के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है जबकि राजस्थान की टीम अभी भी पहले पायदान पर बनी हुई है।