राम गोपाल वर्मा ने उठाई लॉरेंस बिश्नोई के ख़िलाफ़ आवाज़, सरकार से सवाल भी
फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने लॉरेंस बिश्नोई के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई है। बॉलीवुड से पहली बार किसी ने ऐसा करने की हिम्मत की। बिश्नोई के ख़िलाफ़ बोलने के साथ ही उन्होंने सरकार की प्रतिक्रिया पर भी सवाल खड़े किए हैं।
राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'एक वकील जो गैंगस्टर बन गया है, एक सुपर स्टार को मारकर हिरण की मौत का बदला लेना चाहता है और चेतावनी के तौर पर अपने 700 लोगों के गिरोह को आदेश देता है कि वे पहले एक बड़े राजनेता को मार डालें जो स्टार का करीबी दोस्त है। गिरोह को उसने फेसबुक के ज़रिए भर्ती किया था। पुलिस उसे पकड़ नहीं सकती क्योंकि वह जेल में सरकार के संरक्षण में है और उसका प्रवक्ता विदेश से बयान जारी करता है। अगर कोई बॉलीवुड लेखक इस तरह की कहानी लेकर आता है तो वे अब तक की सबसे अविश्वसनीय और हास्यास्पद कहानी लिखने के लिए उसकी धज्जियाँ उड़ा देंगे।'
LAWRENCE BISHNOI was just a 5 YEAR OLD KID when the deer was killed in 1998 and Bishnoi maintained his grudge for 25 years and now at age 30 he says that his LIFE’S GOAL is to kill SALMAN to take REVENGE for KILLING that DEER .. Is this ANIMAL love at its PEAK or GOD playing a… https://t.co/KGiOSojxfT
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 14, 2024
इसके बाद एक अन्य पोस्ट में वह कहते हैं, 'लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ 5 साल का बच्चा था जब 1998 में हिरण मारा गया था और बिश्नोई ने 25 साल तक अपनी दुश्मनी बनाए रखी और अब 30 साल की उम्र में वह कहता है कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान को मारना है ताकि उस हिरण की हत्या का बदला लिया जा सके। क्या यह पशु प्रेम अपने चरम पर है या भगवान एक अजीब मजाक कर रहे हैं?'
इससे पहले पप्पू यादव ने एक पोस्ट कर कहा था, 'यह देश है या हिजड़ों की फौज। एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को ख़त्म कर दूंगा।'
राम गोपाल वर्मा के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूज़रों ने प्रतिक्रिया दी। जैकी यादव नाम के इनफ्लूएंसर ने लिखा है, 'बॉलीवुड से कोई पहला व्यक्ति निकलकर आया है जिसने लॉरेंस बिश्नोई के ख़िलाफ़ आवाज उठाई है। फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ साथ सरकार पर भी प्रश्न उठाए हैं...।'
बॉलीवुड से कोई पहला व्यक्ति निकलकर आया है जिसने लॉरेंस बिश्नोई के ख़िलाफ़ आवाज उठाई है,
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) October 14, 2024
फिल्मेकर रामगोपाल वर्मा ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ साथ सरकार पर भी प्रश्न उठाए हैं, उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि
"एक वकील जो गैंगस्टर बन गया है, वह एक सुपरस्टार को मारकर एक हिरण की मौत का… pic.twitter.com/rksCnyn6jS
एक यूज़र ने राम गोपाल वर्मा की पोस्ट पर टिप्पणी की, 'यहाँ वास्तविक जीवन के नाम हैं: वकील (गैंगस्टर): लॉरेंस बिश्नोई; सुपर स्टार : सलमान खान; राजनीतिज्ञ: बाबा सिद्दीकी (हाल ही में उनके गिरोह द्वारा गोली मारकर हत्या)'। एक अन्य यूज़र ने कहा, "अगर कोई बॉलीवुड लेखक इसे लिखता, तो दर्शक शायद अपनी आँखें घुमाते और कहते, 'यह बहुत ज्यादा है, यार। बॉलीवुड के लिए भी, यह अतिशयोक्ति है!'"