राजस्थान कांग्रेस की 'गारंटी'- जाति सर्वेक्षण, 400 रुपये में गैस सिलेंडर

12:11 pm Nov 21, 2023 | सत्य ब्यूरो

कांग्रेस ने राजस्थान में भी जाति सर्वेक्षण का दावा किया है। इसके साथ ही इसने गैस सिलेंडर 400 रुपये में देने की गारंटी की बात कही है। चुनाव से पहले जारी किए जाने वाले घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कहा है कि वह राज्य में 4 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी देती है। 

चुनावी घोषणा पत्र को गारंटी नाम देने वाली कांग्रेस ने इसमें कहा है कि महिलाओं और वंचित वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसको जारी करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि 'हम राजस्थान की जनता से किए अपने सारे वादे निभाएंगे, क्योंकि हम जो कहते हैं-वो कर दिखाते हैं'।

घोषणापत्र लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पेपर लीक की समस्या से निपटने के लिए एक कानून लाया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'मैं सभी से हमारी सरकार को वापस लाने की अपील कर रहा हूं। मेरे कार्यकाल के दौरान बनाई गई योजनाओं और कानूनों और दी गई गारंटी का बड़ा प्रभाव पड़ा है। सरकार बनने पर ये गारंटी लागू की जाएंगी।'

घोषणा पत्र जारी करने के लिए जयपुर में हुए कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद रहे। 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी अगले पांच वर्षों में 10 लाख नौकरियाँ पैदा करेगी। उन्होंने कहा, 'हम जो वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं। अगर कोई पार्टी घोषणापत्र में कही गई बातों का 90 फीसदी भी पूरा करती है तो यह राजस्थान और कांग्रेस के लिए बड़ी उपलब्धि है।'

इन घोषणाओं में से एक 400 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा काफी अहम है। पहले चुनाव में कांग्रेस 500 रुपये में सिलेंडर देने की बात करती रही थी। लेकिन एक दिन पहले बीजेपी ने 450 रुपये में देने की घोषणा कर दी। इसके जवाब में मंगलवार को घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 400 रुपये में सिलेंडर देने का वादा कर दिया। 

खड़गे ने कहा, 'हमने केंद्र सरकार में रहते हुए मनरेगा, फूड सिक्योरिटी, आरटीआई, एजुकेशन, हेल्थ मिशन जैसी जो गारंटी दी थी, उसे पूरा किया। उसी तरह राजस्थान में गहलोत जी ने नई-नई योजनाएं शुरू की हैं।' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा की राशि पहले 25 लाख रुपए थी, उसकी राशि को बढ़ाकर अब '50 लाख रुपए' तक कर दिया गया है।


मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष

खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला भी किया। उन्होंने कहा, 'मोदी जी, झूठों के सरदार बन गये हैं। जो बातें हमने नहीं कही, वो भी हमारे ऊपर थोप रहे हैं। मैं मोदी के पिता को क्यों कुछ कहूंगा? मेरी तो खुद की मां और बहन आज से 75 साल पहले जलकर खाक हो गई थी, सिर्फ मैं और मेरे पिता बचे थे। अब पीएम मोदी झूठ बोल कर मुझे बदनाम कर रहे हैं।'

एक दिन पहले ही खड़गे ने पीएम मोदी को जमकर कोसा था। खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक भी पुराने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा था कि 15 लाख रुपये के वादे से लेकर किसानों की आय दुगनी करने जैसे दावों के लिए कुछ भी नहीं किया गया। उन्होंने पीएम मोदी पर सिर्फ़ झूठ बोलने का आरोप लगाया।

खड़गे ने कहा कि इस चुनाव में पीएम मोदी राजस्थान के कई क्षेत्रों में घूम रहे हैं, लेकिन अब वे अपने पुराने वादे नहीं दोहराते हैं। खड़गे ने अपनी चुनावी सभा में 2 करोड़ नौकरियाँ देने और महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर देने के पीएम के वादे को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने कोई काम नहीं किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'पीएम मोदी ने कहा था कि चूल्हे पर खाना बनाने वाली माताओं-बहनों के आँसू मुझसे देखे नहीं जाते, मैं उन्हें मुफ्त में रसोई गैस दूंगा। मुफ्त में रसोई गैस देने की बात तो छोड़िए, आपने तो रसोई गैस की कीमत और बढ़ा दी। फिर जब चुनाव का समय आया तो रसोई गैस की कीमत थोड़ी सी घटा दी। आप जनता से ही जनता का पैसा चोरी कर रहे हैं।'

खड़गे ने कहा, 'पीएम मोदी लोगों से सहानुभूति पाने के लिए कहते हैं- मैं गरीब हूं, रेलवे स्टेशन पर चाय बेचता था। लेकिन मोदी जी, मैं तो मजदूर का बेटा हूं और मुझे यह कहने में गर्व होता है। मैं लोगों के हित के लिए राजनीति में आया हूं न कि झूठ बोलने के लिए।'