आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराया
आईपीएल 2022 के पांचवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराकर जीत के साथ आगाज किया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 211 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा, लेकिन इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी और मैच 61 रन से हार गई। राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो कप्तान संजू सैमसन रहे जिन्होंने 27 गेंदों पर 55 रनों की तूफानी पारी खेली।
आईपीएल के इस सीजन में सभी 10 टीमें अपना एक-एक मैच खेल चुकी हैं। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में राजस्थान ने पहले हैदराबाद के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली और स्कोर बोर्ड पर 210 रनों का अंबार लगा दिया। उसके बाद गेंदबाजी में भी राजस्थान ने सनराइजर्स हैदराबाद पर शिकंजा कस के रखा।
नतीजा यह रहा कि 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में महज 149 रन ही बना सकी और मुकाबला 61 रन से हार गई।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की ओर से पारी की शुरुआत जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने की। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में ही 58 रन जोड़ दिए। राजस्थान को पहला झटका उस समय लगा जब सातवें ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर एडन मार्कराम को कैच थमा बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए कप्तान संजू सैमसन ने आते ही सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी।
राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना 100वां मैच खेल रहे संजू सैमसन ने 25 गेंदों में ही अर्ध शतक जड़ दिया।
इस बीच अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जोश बटलर उमरान मलिक की गेंद पर चकमा खा गए और निकोलस पूरन ने एक शानदार कैच पकड़ लिया। बटलर ने 28 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए देवदत्त पडिक्कल ने आते ही बढ़िया बल्लेबाजी की। लेकिन पडिक्कल गेंदबाज उमरान मलिक को छक्का लगाने के प्रयास में क्लीन बोल्ड हो गए। आउट होने से पहले देवदत्त ने 29 गेंदों पर 41 रनों की तेज पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
इस बीच कप्तान संजू सैमसन ने भी अपना अर्ध शतक पूरा कर लिया। हालांकि अर्धशतक लगाने के बाद संजू ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सके और 27 गेंदों पर 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। संजू ने 55 रनों की पारी में तीन चौके और पांच गगनचुंबी छक्के लगाए।
अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर सिमरन हेटमायर ने आते ही चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी। हेटमायर ने 13 गेंदों पर 32 रनों की तेज पारी खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचा दिया।
इस तरह से राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद को 211 रनों का लक्ष्य दिया।
खराब रही शुरुआत
211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी रनों के लिए तरसती हुई नजर आई। कप्तान केन विलियमसन पहली ही गेंद से दबाब में नजर आए और उसका परिणाम यह हुआ कि राजस्थान के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने केन विलियमसन को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराकर हैदराबाद को पहला झटका दिया। विलियमसन पर दबाव इस कदर हावी रहा कि वह 7 गेंदों पर सिर्फ 2 रन ही बना पाए।
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास नहीं कर पाए और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विकेट के पीछे कप्तान संजू सैमसन ने एक बढ़िया कैच पकड़कर राहुल त्रिपाठी की पारी का अंत कर दिया। लगातार दो विकेट गिरने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दबाव में आ गई।
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए निकोलस अपना खाता भी नहीं खोल पाए और ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। 9 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दबाव में आ गई। हालांकि अभिषेक शर्मा और एडन मार्कराम ने हैदराबाद की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन इसी बीच गेंदबाजी के लिए मोर्चे पर लगाए गए युजवेंद्र चहल की स्पिन खाती हुई गेंद पर अभिषेक शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सिमरन हेटमायर को कैच दे बैठे। अभिषेक ने 19 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाए।
चहल ने हैदराबाद को एक और झटका देते हुए अब्दुल समद को भी जल्द ही पैवेलियन की राह दिखा दी।
37 रनों पर हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद मार्कराम ने अपने हाथ खोलते हुए कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वह टीम के लिए नाकाफी ही साबित हुए। हालांकि आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए वॉशिंगटन सुंदर ने आते ही राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की जबरदस्त खबर ली और एक ही ओवर में 24 रन ठोक डाले। वॉशिंगटन सुंदर भी 14 गेंदों पर विस्फोटक 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अपनी 40 रनों की पारी में वॉशिंगटन सुंदर ने पांच चौके और दो छक्के लगाए।
इस तरह से हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी और मुकाबला 61 रनों से हार गयी। आईपीएल के इस मौजूदा सीजन में यह पहली बार हुआ कि जब किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोई मैच जीता हो। इससे पहले इस टूर्नामेंट में खेले गए पिछले चार मुकाबलों में उस टीम ने जीत हासिल की जिसने लक्ष्य का पीछा किया था।
संजू सैमसन मैन ऑफ द मैच
राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट चटकाए, इसके अलावा 2 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने भी झटके। 27 गेंदों पर 55 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।