राज की उद्धव को सीधी चुनौती, ‘सत्ता आती है चली जाती है…’

07:55 pm May 10, 2022 | सोमदत्त शर्मा

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। राज ठाकरे ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे से कहा है कि ‘सत्ता आती है और चली जाती है। ताक़त की तांबे की थाली कोई भी लेकर नहीं आया है। आप भी नहीं लाए हैं।’ राज ठाकरे की चिट्ठी से महाराष्ट्र का माहौल गरमा गया है। 

बता दें कि शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 14 मई को एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं जिसमें महाराष्ट्र के ताजा घटनाक्रम पर बात करेंगे।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने जब से महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाया है तभी से महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। पिछले दिनों मस्जिदों पर लगाए गए अवैध लाउडस्पीकर को लेकर आवाज उठाने वाले राज ठाकरे ने अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला है। राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम एक खुला खत लिखा है और उसको ट्विटर पर जारी किया है। राज ठाकरे ने चिट्ठी में लिखा है कि उन्होंने महाराष्ट्र में अवैध तरीके से चल रहे लाउडस्पीकर को लेकर जो मुद्दा उठाया था जिससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा था और बीमार व्यक्तियों को परेशानी हो रही थी उसके बाद से एमएनएस के कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र पुलिस ने हजारों कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

राज ठाकरे ने इस चिट्ठी में आगे लिखा है कि क्या आप यह नहीं चाहते हैं कि जो अवैध मस्जिद हैं उनसे लाउडस्पीकरों को उतारा जाए? ठाकरे ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से जिस तरह से एमएनएस के कार्यकर्ताओं को पकड़ा जा रहा है उससे ऐसा लग रहा है कि जैसे आतंकियों को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र पुलिस घूम रही है। 

राज ठाकरे ने चिट्ठी में आगे लिखा कि हमारे पार्टी के नेता संदीप देशपांडे को मुंबई पुलिस ऐसे खोज रही है जैसे वह पाकिस्तान से आया हुआ कोई आतंकवादी हो। उन्होंने लिखा है कि महाराष्ट्र की सरकार जिस तरह से महाराष्ट्र के सैनिकों पर बर्बरता से कार्रवाई कर रही है उसे देखकर मुझे काफी दुख हो रहा है और महाराष्ट्र सरकार की इस कार्रवाई को महाराष्ट्र की जनता और हिंदू जनमानस देख रहा है।

राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर आखिर में निशाना साधते हुए कहा है कि ‘हमारे सब्र का इम्तिहान मत लो। सत्ता आज है कल चली जाएगी। तांबे की थाली लेकर कोई नहीं आता है, तुम भी नहीं आए हो उद्धव ठाकरे। आपको बता दें कि राज ठाकरे ने इससे पहले इस तरह का हमला उद्धव ठाकरे पर कभी नहीं बोला।

पिछले हफ्ते हनुमान चालीसा और अजान को लेकर जंग छिड़ी हुई थी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई सहित महाराष्ट्र में जगह-जगह हनुमान चालीसा बजाने की कोशिश की थी जिसके बाद पुलिस ने हजारों कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजा था। पुलिस ने इसके अलावा कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया था। 

कुछ दिनों पहले राज ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि उन्हें उस समय कई अज्ञात नंबरों से धमकी भरे फोन आये थे। राज ने कहा था कि महाराष्ट्र पुलिस बेबस है और उनके कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है। 

राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर के मुद्दे पर कहा था कि लाउडस्पीकर एक धार्मिक मुद्दा नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है। इससे सभी वर्ग के लोग परेशान हैं और हम सबको मिलकर लाउडस्पीकर के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने में एक साथ आना चाहिए।