बैकफ़ुट नहीं, फ्रंटफ़ुट पर खेलेंगे : राहुल
प्रियंका गाँधी को कांग्रेस महासचिव बनाए जाने की ख़बरों के बीच राहुल गाँधी पूरे आत्मविश्वास से लबरेज़ दिखे। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि वह बैकफ़ुट पर नहीं, फ्रंटफ़ुट पर खेलेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर अमेठी पहुँचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी के लोग डरे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सपा-बसपा के गठबंधन का सम्मान करते हैं और इससे कोई दिक्कत नहीं है।
रैली का इंतज़ार : लखनऊ में 10 फ़रवरी को प्रियंका गाँधी की रैली
वंशवाद का इतिहास : नेहरू से लेकर प्रियंका तक, कांग्रेस में नेहरू-गाँधी परिवार
यूपी में क्या होगा : प्रियंका के आने से बीजेपी और सपा-बसपा गठबंधन को भी होगी मुश्किल
राहुल ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मेरी बहन जो बहुत कर्मठ हैं, वह अब वह मेरे साथ काम करेंगी। ज्योतिरादित्य भी बहुत डायनेमिक नेता हैं।’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रियंका गाँधी वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश का पार्टी महासचिव नियुक्त किया। समझा जाता है कि यह उनकी राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की शुरुआत है। सूत्रों के अनुसार वह अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
राहुल ने क्या-क्या कहा?
- यूपी की राजनीति को बदलना चाहते हैं
- युवा नेताओं से यूपी को बदलेंगे
- हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना है
- यूपी में पूरे दम से लड़ेगी कांग्रेस
- प्रियंका, ज्योतिरादित्य को मिशन दिया
- मायावती, अखिलेश का आदर करता हूँ
- जहाँ को-ऑपरेशन करना होगा, करेंगे
- जहां मौक़ा मिलेगा फ्रंटफुट पर खेलेंगे
- प्रियंका बहुत सक्षम और कर्मठ हैं
- चुनाव लड़ने पर प्रियंका को तय करना है
- बीजेपी सरकार ने यूपी को बर्बाद किया
- बीजेपी वाले थोड़ा घबराए हुए हैं
Congress President Rahul Gandhi on Priyanka Gandhi: Mujhe personally bahut khushi ho rahi hai ki woh ab mere saath kaam karengi, woh bahut karmat hain. Jyotiraditya Scindia bhi bahut dynamic leader hain. BJP wale ghabraaye hue hain. pic.twitter.com/8QpfJjJdO3
— ANI (@ANI) January 23, 2019
सपा-बसपा हमारी दुश्मन नहीं : राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रियंका गाँधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को उन्होंने एक मिशन के तहत यूपी भेजा है। हमें बसपा-सपा गठबंधन से कोई दिक्कत नहीं है। हमें आगे जहां भी जरूरत होगी, हम साथ आने को तैयार हैं।
राहुल गाँधी ने अमेठी में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘हम उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलना चाहते हैं। मैं मायावती जी और अखिलेश जी का आदर करता हूँ। हम तीनों का लक्ष्य बीजेपी को हराने का है। हमारी सपा-बसपा से दुश्मनी नहीं है। हम कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के लिए लड़ रहे हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि हम मायावती जी और अखिलेश जी के साथ कहीं भी सहयोग करने को तैयार हैं। कांग्रेस पार्टी की जगह बनाने का काम हमारा है।
‘पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाएँगे’
राहुल ने यह भी जोड़ा कि प्रियंका और ज्योतिरादित्य को उन्होंने यूपी दो महीने के लिए नहीं भेजा है। उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें मिशन दिया है कि वह पार्टी की सही विचारधारा, ग़रीबों और कमज़ोरों की विचारधारा को आगे बढ़ाए। जो यूपी को चाहिए, यहाँ के युवा को चाहिए वह कांग्रेस पार्टी देगी।... हम राजनीति जनता के लिए करते हैं और विकास के लिए करते हैं। हमारे इस फ़ैसले से यूपी में नई तरह की राजनीति आएगी और इससे यूपी में नया उत्साह देखा जाएगा।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यूपी को बर्बाद कर दिया, हम युवाओं को नया डायरेक्शन देंगे, हम यूपी को नंबर वन बनाएँगे।