+
राहुल ने की सरकार की तारीफ़, कहा, आर्थिक पैकेज सही दिशा में उठाया गया कदम

राहुल ने की सरकार की तारीफ़, कहा, आर्थिक पैकेज सही दिशा में उठाया गया कदम

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कोरोना आर्थिक पैकेज को 'सही दिशा में उठाया गया क़दम' बताते हुए नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की है।

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कोरोना आर्थिक पैकेज को 'सही दिशा में उठाया गया क़दम' बताते हुए नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की है। यह शायद पहला मौका है जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने किसी मुद्दे पर इस सरकार की प्रशंसा की है। 

राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा, 'आर्थिक सहायता पैकेज का एलान करना सही दिशा में उठाया गया पहला कदम है। भारत अपने किसानों, दिहाड़ी मज़दूरों, महिलाओं और बुजुर्गों का ऋणी है, जिन पर इस लॉकडाउन की सबसे अधिक मार पड़ रही है।'

बता दें कि कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था को पड़ रही चोट को देखते हुए मोदी सरकार ने गुरुवार को 1 लाख 70 हज़ार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया। 

निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ग़रीब अन्न कल्याण योजना के तहत अगले तीन महीने तक ग़रीबों को 5 किग्रा मुफ्त चावल या आटा दिया जायेगा। इसके अलावा प्रति परिवार को 1 किग्रा दाल भी 3 महीने तक मिलेगी। बुजुर्गों, दिव्यांगों को अगले तीन महीने में 1 हजार रुपये अतिरिक्त दिये जायेंगे। मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गई है।’

राहुल गाँधी के इस ट्वीट के कुछ देर पहले ही कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भी सरकार को संकट की इस घड़ी में भरपूर समर्थन देने का एलान किया था। 

प्रधानमंत्री मोदी को लिखे एक ख़त में सोनिया ने कहा था, 'कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते मैं यह कहना चाहती हूं कि हम महामारी रोकने की दिशा में सरकार के उठाए हर कदम का भरपूर समर्थन करेंगे।' 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें