राजस्थान में सीएम का मामला फँसा, पायलट दावा छोड़ने को तैयार नहीं
9:45 PM - राहुल गाँधी साढ़े दस बजे एक बार फिर सचिन पायलट से मिलेंगे और कोशिश करेंगे कि वे अशोक गहलोत के पक्ष में अपना नाम वापस ले लें। समझा जाता है कि सचिन पायलट अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं है।उधर राज्य में उनके समर्थक जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। पायलट ने उनको संयम रखने को कहा है।9:00 PM - मध्य प्रदेश में कमलनाथ का नाम फ़ाइनल हो गया है। आज विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम की घोषणा होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में कल इस बारे में फ़ैसला किया जाएगा।
सभी कार्यकर्ताओं से शांति एवं अनुशासन बनाए रखने का आग्रह करता हूँ। मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर पूरा विश्वास है, माननीय राहुल गाँधी जी एवं श्रीमती सोनिया गाँधी जी जो फ़ैसला लेंगे उसका हम स्वागत करेंगे।हम सभी कांग्रेस के समर्पित,पार्टी की गरिमा बनाये रखना हम सभी की ज़िम्मेदारी
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 13, 2018
06:01 PM - मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों की बैठक भोपाल में रात 8.30 बजे होगी। 05:36 PM - राहुल के आवास पर चल रही बैठक में प्रियंका भी शामिल। ज्योतिरादित्य सिंधिया, एके एंटनी भी मौजूद।05:34 PM - जयपुर में पायलट समर्थकों का उग्र विरोध जारी। हाईवे जाम किया, टायर जलाए।04:05 PM - ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गाँधी के आवास पर मौजूद. कमल नाथ भी राहुल से मुलाक़ात करेंगे।04:02 PM - राजनीतिक गहमागहमी के बीच सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी से मिलने उनके आवास पर पहुँच गई हैं।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ के सीएम हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गाँधी ने इसके लिए मन बना लिया है। इसके अलावा अशोक गहलोत को राजस्थान की कमान सौंपी जा सकती है। गहलोत पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और दो बार पहले भी सीएम रह चुके हैं। अशोक गहलोत के घर के बाहर उनके समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद पर शपथ ली। विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी टीआरएस को भारी जीत मिली है।
Hyderabad: K Chandrasekhar Rao takes oath as the Chief Minister of Telangana pic.twitter.com/BseNTRQqMF
— ANI (@ANI) December 13, 2018
राजस्थान में सीएम पद को लेकर सस्पेंस बरक़रार है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व सीएम अशोक गहलोत से बातचीत की है। बताया जा रहा है कि राज्य में सीएम पद को लेकर जल्द फ़ैसला हो सकता है। गहलोत और पायलट राहुल गाँधी से मुलाक़ात करके बाहर आ गए हैं।
राजस्थान में सचिन पायलट को सीएम बनाने की माँग को लेकर उनके समर्थकों ने दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दफ़्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की।
Supporters of Congress leader Sachin Pilot have gathered outside All India Congress Committee headquarters in Delhi and are raising slogans demanding selection of Pilot as Rajasthan Chief Minister pic.twitter.com/xr2vJ1OXez
— ANI (@ANI) December 13, 2018
मध्य प्रदेश, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का फ़ैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आज करेंगे। राजस्थान से अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुरुवार सुबह ही दिल्ली पहुँच गए। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने में कोई परेशानी नहीं आएगी। राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों की दावेदारी मजबूत है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद पर कांग्रेस को खासी मुश्किल आ सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री पद के लिए राय भी माँगी थी। एमपी और राजस्थान में कांग्रेस नेता सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए वहाँ के राज्यपाल से मुलाकात कर चुके हैं।
राजस्थान में अशोक गहलोत का दावा काफ़ी मजबूत माना जा रहा है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायकों ने प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दे दिया था। छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल सीएम की दौड़ में आगे चल रहे हैं। सिंहेदव ने अंबिकापुर से और बघेल ने पाटन से जीत हासिल की है। राज्य में दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद ताम्रध्वज भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक हैं। साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट से जीत हासिल की है।
All India Congress Committee's observer for Chhattisgarh, Mallikarjun Kharge: All MLAs have unanimously authorised AICC President Rahul Gandhi to select Congress Legislative Party (CLP) leader (for Chhattisgarh). Whatever decision he takes, the MLAs are ready to accept pic.twitter.com/X5hkhSQFG3
— ANI (@ANI) December 13, 2018
मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की बैठक शाम 4 बजे से भोपाल में होगी।
Madhya Pradesh: A meeting of Congress MLAs to be held at 4 pm in Bhopal today
— ANI (@ANI) December 13, 2018
इससे पहले बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को समर्थन देने का एलान कर दिया था। इससे मध्य प्रदेश और राजस्थान में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का रास्ता काफ़ी आसान हो गया है। 230 सदस्यों की मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं जो कि बहुमत के 116 के आंकड़े से 2 सीटें कम थी। बीएसपी ने 2 सीटें जीती हैं। अब इस तरह बीएसपी के 2 विधायकों को लेकर कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है।