राहुल ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी, कहा, आतंक नहीं फैला सकते
संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह आतंक जारी नही रख सकता, ख़ास कर भारतवासियों के ख़िलाफ़ किसी तरह की हिंसक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने रविवार को दुबई में पत्रकारों से बात करते हुए भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा, 'मैं अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ अच्छे और शांतिपूर्ण रिश्ते चाहता हूं, लेकिन में भारतवासियों की जा रही हिंसा को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करुँगा।'
पाक को लिया आड़े हाथों
गांधी ने दुबई में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा , 'मेरे पास उतनी जानकारी नहीं है जितनी देश के प्रधानमंत्री के पास होती है। मेरे पास जो भी जानकारी है, उसी आधार पर में प्रतिक्रिया दे सकता हूं।' राहुल गांधी ने पाक को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'आप हिंदुस्तान में आतंक नहीं फ़ैला सकते हैं।'
I'm all for peaceful relationship with Pakistan, but, I will absolutely not tolerate violence being carried out on innocent Indians by the Pakistani state: Congress President @RahulGandhi#RahulGandhiPressMeet pic.twitter.com/q2FSX2AjBY
— Congress (@INCIndia) January 12, 2019
ग़ौरतलब है कि राहुल गांधी ने पाकिस्तान पर अपनी राय तब रखी है जब सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग हो रही है। नौशेरा सेक्टर में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर देशी बम धमाके में सेना के एक मेजर और एक जवान शहीद हो गए। उसी दिन सुंदरबनी सेक्टर में बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में सेना के एक जवान की मौत हो गई।