+
भारत विरोधी कुछ नहीं बोला, संसद में बोलने तो दोः राहुल गांधी

भारत विरोधी कुछ नहीं बोला, संसद में बोलने तो दोः राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज साफ कर दिया कि उन्होंने लंदन में देश विरोधी कुछ नहीं कहा। वो संसद में अपनी बात रखकर मामला साफ कर देंगे।

ब्रिटेन यात्रा से वापस लौटे कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 16 मार्च को संसद भवन पहुंचे। पत्रकारों से बात करते हुए, राहुल ने कहा, “मैंने भारत विरोधी कुछ भी नहीं बोला। अगर वे अनुमति देंगे तो मैं संसद के अंदर बोलूंगा। लंदन में कांग्रेस नेता की टिप्पणी को लेकर उनसे बीजेपी माफी की मांग कर रही है। बीजेपी सांसदों ने चार दिनों से देश की संसद को शोरशराबे से ठप कर रखा है। राहुल ने लंदन में कहा था कि भारत के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। बीजेपी इसे देश विरोधी बयान बता रही है। सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने उन पर देश को 'बदनाम' करने का आरोप लगाया है। 

राहुल से माफी की मांग पर संसद की कार्यवाही चार दिनों से बाधित है। अडानी समूह के खिलाफ जेपीसी जांच को लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ विरोध कर रहा है। विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि संसद में उनकी आवाज को दबा दिया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर राज्यसभा के वेल में आकर आज गुरुवार को अपना विरोध दर्ज कराया। हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि अडानी मामले से ध्यान भटकाने के लिए सरकार सदन में बीजेपी सांसदों से हंगामा करा रही है और राहुल से माफी की मांग कर रही है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जब भी कांग्रेस अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग उठाती है, भाजपा सत्र नहीं चलने देती। बीजेपी इतना डरी हुई है कि कोई संसद में गौतम अडानी का नाम न ले ले।

खेड़ा ने कहा- कुछ दिन पहले, पीएम मोदी ने कहा था एक अकेला सब पर भारी। लेकिन उन्होंने यह अपने लिए नहीं कहा, बल्कि अपने दोस्त 'रिंग मास्टर गोगो' गौतम अडानी के लिए कहा। पीएम के यह दोस्त अकेले ही पूरे भारत और संसद पर भारी पड़ रहे हैं।

इस बीच विपक्षी दलों के सदस्यों ने सरकार के विरोध में गुरुवार को संसद के बाहर मानव श्रृंखला बनाई और अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की जेपीसी जांच की मांग की।

राहुल से माफी की मांग पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले ही साफ कर दिया है कि राहुल माफी नहीं मांगेंगे। पीएम मोदी ने विदेश में जाकर भारत विरोधी जो बयान दिए हैं, बीजेपी बताए कि उसका उन पर क्या कहना है। पीएम मोदी ने विदेश जाकर कहा था कि भारत में जन्म लेना पाप माना जाता है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें