+
दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे राहुल गांधी, सब्जी-फल विक्रेताओं से मिलें 

दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे राहुल गांधी, सब्जी-फल विक्रेताओं से मिलें 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार की सुबह - सुबह अचानक से दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने सब्जी-फल बेचने वालों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार की सुबह - सुबह अचानक से दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने सब्जी-फल बेचने वालों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान सब्जियों और फलों के बढ़ते दाम को लेकर विक्रेताओं से बात की और पूछा कि इससे आपको क्या परेशानियां हो रही हैं। 

इस दौरान दुकानदार राहुल गांधी को घेरे हुए दिखाई दिए।  यहां आने से तीन दिन पहले उन्होंने एक मीडिया चैनल का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। इसमें दिखा था कि आजादपुर मंडी के बाहर एक सब्जी बेचने वाले ने बताया था कि वह टमाटर खरीदने आया था ताकि उसे बेचकर कुछ पैसे कमा सके। लेकिन उस विक्रेता के पास टमाटर खरीदने लायक पैसे नहीं थे। ऐसे में राहुल गांधी ने सब्जी विक्रेताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की है।  उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात के बाद लिखा है कि, 

आज, भारत की सबसे बड़ी सब्ज़ी मंडी, आज़ादपुर मंडी पहुंचकर वहां के विक्रेताओं-व्यापारियों से मुलाकात की। सभी से मिल कर उन के काम, समस्याओं, बढ़ती कीमतों पर चर्चा की और उनके भविष्य की आकांक्षाओं को जाना।

केरल से घुटनों का इलाज करा लौटे हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी दो दिन पहले ही केरल के मलप्पुरम से घुटने के दर्द का इलाज करवा कर लौटे हैं। यहां उन्होंने 100 वर्ष पुराने आयुर्वेदिक संस्थान कोट्टक्कल आर्य वैद्य शाला में इलाज करवाया था। वैद्य शाला केपी मदनवनकुट्टी वेरियर और के मुरलीधरन ने उनका इलाज किया था। राहुल गांधी 29 जुलाई तक वहां रहे थे। 

हरियाणा की किसान महिलाओं को खाने पर बुलाया था

बीते 29 जुलाई को ही राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो और वीडियो शेयर किया था और बताया था कि उन्होंने हरियाणा की महिला किसान बहनों को अपनी मां सोनिया गांधी के आवास पर दोपहर के खाने के लिए आमंत्रित किया था। इसमें दिखा था कि हरियाणा की किसान महिलाओं के एक समूह ने दिल्ली आकर गांधी परिवार से मुलाकात की है।

इस मुलाकात की खास बात यह रही कि वे अपने साथ गांधी परिवार के लिए शुद्ध देसी घी, लस्सी, घर का बना आचार आदि खाने-पीने के समान भी लेकर आई थी।समूह में शामिल कुछ बुजुर्ग महिलाओं ने सोनिया गांधी से राहुल की शादी को लेकर सवाल किया। इस पर सोनिया गांधी ने उन्हें हंसते हुए कहा था कि, आप लड़की ढूंढ दो न। 

 इन महिला किसानों से राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मिल चुके थे। तब इन महिलाओं ने राहुल से दिल्ली देखने की इच्छा जताई थी, कहा था कि उन्होंने कभी दिल्ली नहीं देखी है। तब राहुल ने वादा किया था कि वे उन्हें दिल्ली अपने मेहमान के तौर पर बुलांगे और दिल्ली घूमने का इंतजाम कर देंगे। राहुल ने यह वादा पूरा करते हुए उन्हें दिल्ली बुलाया था। 

समाज के विभिन्न कामकाजी तबके से मिल रहे राहुल 

राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बाद से लगातार समाज के विभिन्न कामकाजी तबकों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह किसानों के साथ धान की रोपनी कर चुके हैं। दिल्ली में बाइक मेकेनिक के साथ कुछ समय गुजार कर उनके कामकाज को देख चुके हैं। ट्रक ड्राईवर के साथ ट्रक की सवारी कर के उनके सुख-दुख को जानने की कोशिश कर चुके हैं। वे जहां भी जा रहे हैं उस तबके के लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें