+
नोटबंदी, जीएसटी ने वो किया जो चीनी सेना नहीं कर सकती थी: राहुल

नोटबंदी, जीएसटी ने वो किया जो चीनी सेना नहीं कर सकती थी: राहुल

भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश के महू में पहुँचने पर एक जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार के नोटबंदी और जीएसटी जैसे कुछ फ़ैसले की जमकर आलोचना की। जानिए उन्होंने क्या क्या कहा।

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलों को सिलसिला तेज है। इन दिनों राहुल गांधी की यात्रा मध्य प्रदेश में है। यात्रा के पांचवें दिन इंदौर में राहुल ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘नोटबंदी और जीएसटी ने वो काम कर दिया है, जो चीन की सेना नहीं कर सकती थी।’

राहुल गांधी ने यूपीए और एनडीए सरकार के दौरान रोजमर्रा की बेहद ज़रूरी चीजों के दामों में बेतहाशा वृद्धि पर भी तीखे अंदाज़ में नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया।

राहुल गांधी ने कहा, ‘यूपीए सरकार के समय गैस सिलेंडर का दाम 400 रुपए था, आज रेट बताने के लिए तीसरे हाथ की ज़रूरत होती है। पेट्रोल का रेट 50 रुपए था, आज 107 रुपए है।’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘छोटे व्यापारी और किसान रोजगार की रीढ़ होते हैं। रोजगार सृजित करते हैं। सरकार ने नोटंबदी करके और जीएसटी लागू करके, इस रीढ़ को तोड़ दिया। कैश फ्लो को ख़त्म कर दिया। किसान और छोटे व्यापारियों का गला घोंटने से देश कमजोर हो गया।’ राहुल गांधी ने कहा, ‘जो काम चीन की सेना नहीं कर सकती थी, वो काम नोटबंदी-जीएसटी ने कर दिया। नोटबंदी और जीएसटी से हर वर्ग का नुक़सान हुआ। किसान परेशान हुआ। दोनों फ़ैसलों ने सिर्फ़ दो-तीन लोगों को फ़ायदा पहुँचाया। अब देशभक्ति, तिरंगे की बात होती है।’

राहुल गांधी ने जनता से सवाल करते हुए कहा, ‘रात को आप टीवी देखते हो? चैनल बदलो तो पहले से लेकर 5वें नंबर तक मोदी जी, फिर अमित शाह जी, कभी ऐश्वर्या राय, कभी अजय देवगन। किसान का चेहरा, उसके फटे हुए हाथ टीवी पर नहीं दिखने वाले।’

राहुल ने कहा, 

इंदौर में छोटे व्यापारी हैं, वे रीढ़ की हड्डी हैं। उनकी बात कोई नहीं उठाता। हम कहते हैं, कर्जा माफ करना चाहिए, ये कहते हैं विराट ने कैसा चौका मारा।


राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

इंदौर की सफाई की तारीफ़

राहुल गांधी ने इंदौर की सफाई व्यवस्था के लिये शहर की जनता और इंदौर नगर निगम के स्वच्छता मित्रों की मुक्त कंठ से सराहना की। वे बोले, ‘इंदौर की सड़कों पर 8 घंटे चला। चारों ओर देखा। मुझे कहीं कचरा-कूड़ा, गंदगी दिखाई नहीं दी।’ बता दें कि इंदौर स्वच्छता में देश का नंबर वन शहर होने का अवार्ड बीते छह वर्षों से जीत रहा है।

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं चाहता हूँ कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंदौर में हो। आप देश के लॉजिस्टिक हब बनें। जिस सरकार ने आपकी आवाज़ को सुना, उस सरकार के लोगों को बीजेपी ने खरीदा।’ सभा के बाद यात्रा चिमनबाग मैदान पहुंची। रात्रि विश्राम यहीं हो रहा है। यात्रा का कल विश्राम है। मंगलवार से यह पुनः आरंभ होगी। 

‘मोहब्बत करने वाले किसी से डरते नहीं’

इंदौर के पहले राहुल गांधी ने महू में शायराना अंदाज में आरएसएस-भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते। डरने वाले कभी मोहब्बत करते नहीं।’

राहुल बोले थे, ‘मेरी दादी को 32 गोली लगी थी, मेरे पिता को बम से मारा गया, मेरे खिलाफ हिंसा की गई। लेकिन जिस दिन मेरे दिल से डर मिट गया, उस दिन से मेरे दिल में मोहब्बत हो गई। मैं आरएसएस से लड़ता हूं। नरेंद्र मोदी जी से लड़ता हूं। मेरे दिल में उनके लिए नफरत नहीं है। क्योंकि मेरे दिल में डर नहीं है।’

राहुल बोले मैं मोदी जी, शाह जी और आरएसएस के लोगों से कहता हूं, ‘डर मिटा दो, दिल से नफरत खत्म हो जाएगी। हमारी यात्रा का मैसेज यही है।’

राहुल बोले, ‘आरएसएस ने देश में हिंसा, नफरत और डर फैला रखा है। आरएसएस संवैधानिक संस्थाओं में अपने लोग डाल रहा है, उनका लक्ष्य संविधान को खत्म करना है, ये काम आरएसएस कर रहा है। ये काम कांग्रेस और हिंदुस्तान की जनता उनको कभी नहीं करने देगी।’

राहुल गांधी ने यह भी कहा, ‘बीजेपी और आरएसएस के लोग आंबेडकर को सामने से प्रणाम करेंगे, पीछे से संविधान को ख़त्म करने का काम करते हैं। वही चीज गांधीजी के साथ करते हैं।’

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें